
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। देवर ने अपनी भाभी के सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हुआ था। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।
दिल्ली में बने मकान पर देवर की नजर थी
जानकारी के मुताबिक, घटना पोरसा थाना क्षेत्र की है। दिल्ली से पोरसा आई महिला के देवर ने सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी। कुछ साल पहले ही महिला के पति की मौत हो गई। पति के मौत के बाद महिला अपनी बेटा-बेटियों के साथ दिल्ली के मकान में रहती थी।
देखें VIDEO – https://x.com/psamachar1/status/1824666000400236783
बताया जा रहा है कि दिल्ली में बने मकान पर देवर की नजर थी, बार-बार वह दिल्ली में बने मकान में हिस्सा देने की बात कर रहा था। जब महिला दिल्ली से पोरसा आई तो देवर-भाभी के बीच प्रॉपर्टी के हिस्से-बंटवारे को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद यह घटना हुई। फिलहाल, पुलिस मामले में हर पहलुओं की जांच कर रही है। साथ ही आरोपी की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतरी, रेल मंत्री ने बताई हादसे की ये बड़ी वजह, IB कर रही जांच