ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

12वीं के टॉपर्स को जल्द मिलेंगे लैपटॉप, छात्रों को स्कूटी भी दी जाएगी, CM मोहन यादव ने किया ऐलान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जापान से लौटने के बाद ही छात्रों के लिए एक बड़ी घोषणा कर दी है। सीएम ने कहा है कि पिछले साल पास हुए छात्रों को सरकार लैपटॉप देगी। इसके साथ ही छात्रों को स्कूटी भी दी जाएगी।

सीएम मोहन यादव ने कहा –

दरअसल सीएम मोहन यादव जापान की यात्रा से 4 दिन बाद भारत लौटे। उन्होंने कहा कि मैंने अपने काम पर की ध्यान दिया है। हम सभी स्कूलों की सभी योजनाओं के लिए लगातार काम कर रहे हैं। मुझे इस बात का भी संतोष है कि हमने अपनी सरकार किसी भी योजना के मूल स्वरूप को बदलने नहीं दिया और न ही उसमें कोई ढील दी।

मूल योजना के अंतर्गत बच्चों को सौगात

सीएम ने आगे कहा कि विद्यार्थियों को हम बहुत जल्द लैपटॉप की राशि देने वाले हैं। हम अपनी मूल योजना के अंतर्गत बच्चों को यह सौगात देंगे। मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में 12वीं क्लास में 75% से ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को जल्द ही लैपटॉप के लिए राशि मिलने वाली है। साथ ही वे स्टूडेंट्स जिन्होंने 12वीं में अपने सरकारी स्कूल में टॉप किया हैं, उन्हें भी सरकार स्कूटी देने जा रही है।

ये भी पढ़ें – भाजपा विधायक के भाई ने बेटे को मारी गोली, मौके पर ही मौत, किराना दुकान के पैसों को लेकर हुआ था विवाद

संबंधित खबरें...

Back to top button