Naresh Bhagoria
25 Nov 2025
भोपाल। इंदौर-3 के बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष के द्वारा उज्जैन के महाकाल मंदिर में की गई हरकतों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने विधायक को फटकार लगाई है।
मंगलवार को विधानसभा में विधायक गोलू शुक्ला से जब मीडिया ने बेटे के उज्जैन मंदिर में किए गए विवाद पर सवाल पूछ। तो उन्होंने बोला था कि मैं अपने बेटे के साथ हूं। इस बयान के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने भोपाल में बुलाकर गोलू शुक्ला को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अगली बार बेटे ने ऐसा कोई काम किया, तो इसके पूरे जिम्मेदार आप होंगे। संगठन ने दो बार मंदिरों में हुए विवाद को गंभीरता से लिया है। महाकाल मंदिर में रूद्राक्ष द्वारा जबरन गर्भगृह में जाने की कोशिश करना और चामुंडा टेकरी पर पुजारी से मारपीट की घटनाएं भाजपा की नजर में गलत है।
विधायक गोलू शुक्ला की कांवड़ यात्रा 21 जुलाई को उज्जैन पहुंची थी। गोलू शुक्ला अपने समर्थकों और बेटे रुद्राक्ष के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे। मंदिर प्रशासन ने केवल गोलू शुक्ला को मंदिर में जाने कि परमिशन दी थी। लेकिन विधायक का बेटा रुद्राक्ष गर्भगृह में जबरन घुस गया, इस दौरान मंदिर के कर्मचारी आशीष दुबे ने उसे रोकने की कोशिश की, तो रुद्राक्ष ने उन्हें धमकाया। वह विधायक गोलू शुक्ला भी मौजूद थे।
विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष ने तीन महीने पहले भी देवास के टेकरी माता मंदिर पर आधी रात को पुजारी से मारपीट की थी। रुद्राक्ष जिन कारों में सवार था उनमें लाल बत्ती और हूटर लगा हुआ था। देवास पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए कार की पहचान की थी फिर एक कार को उज्जैन की पॉश कॉलोनी से जब्त किया था।