Manisha Dhanwani
1 Dec 2025
Manisha Dhanwani
1 Dec 2025
Naresh Bhagoria
1 Dec 2025
भोपाल। निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर वैराज्ञानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा ने उज्जैन के गिरी महाराज और उनके शिष्यों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मिर्ची बाबा ने बड़े-बड़े संतों को जहर देकर हत्या कराने की बात कही है। इस मामले में बाबा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की भी मांग की है।

मिर्ची बाबा ने पत्र के साथ एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सनातन धर्म को पुष्पित-पल्लवित कर रहे हैं, लेकिन परमानंद गिरी महाराज और उनके नाती चेला ज्योतिर्मयानंद द्वारा कई संतों की जहर देकर हत्या की जा रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि दिल्ली में अनुभूतानंद की हत्या हुई। इसके साथ, हरिद्वार में बालानंद गिरी की हत्या हुई और चित्रकूट में जगतप्रकाश त्यागी की हाल ही में हत्या हुई है।
मिर्ची बाबा ने आगे कहा कि 13 अखाड़ों के अध्यक्ष रवीन्द्र पुरी महाराज से मेरा अनुरोध है कि ऐसे तथाकथित मनमुखी और ग्रहस्थ में रहने वाले संतों को समाज से बहिष्कृत करें। हरिगिरी महाराज इस बात पर संज्ञान लें कि जो वर्षों से संत साधना पूजा कर रहे हैं उन संतों को ज्योतिर्मयानंद और उनके गुंडों, परिवारजनों के जरिए हटाया जा रहा है। उन्हें लाल कपड़ा पहनाकर बिठाया जा रहा है। तो मनमुखी संतों को आसनों पर नहीं बिठाना चाहिए।
आए दिन संतो के साथ ऐसी घटना के चलते मिर्ची बाबा ने स्पष्ट रूप से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से कहते हुए पत्र में लिखा है कि अगर समय रहते ऐसी घटनाओं पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो संत समाज की गरिमा और आम जन की धार्मिक आस्था को गहरी चोट पहुंचेगी। आदि गुरु की परंपराओं और सन्यास धर्म का पालन करते हुए इन सारी घटनाओं की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।