Naresh Bhagoria
19 Jan 2026
Naresh Bhagoria
19 Jan 2026
Vijay S. Gaur
19 Jan 2026
Naresh Bhagoria
19 Jan 2026
Garima Vishwakarma
19 Jan 2026
Manisha Dhanwani
19 Jan 2026
भोपाल। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस ने कफ सिरप से बच्चों की मौत का मामला उठाया। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस नेता अपनी गोद में बच्चों के कुछ पुतले लेकर पहुंचे थे। वे इसके माध्यम से प्रदेश में बच्चों की मौत के मामलों को उठा रहे थे। सदन के बाहर उन्होंने भाजपा की सरकार को बच्चों के लिए मौत देने वाली सरकार बताया।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के साथ कांग्रेस विधायकों ने अनोखा सांकेतिक प्रदर्शन किया। इसमें एक कलाकार को काले वस्त्रों में भाजपा की सरकार बताया गया। नेता प्रतिपक्ष उस कलाकार से पूछते हैं तुम कौन हो, तो वह जवाब देती है, मैं भाजपा की सरकार हूं, बच्चों को कफ सिरप के माध्यम से मौत देती हूं। सिंघार इसी तरह उससे नाम पूछते हैं तो वह अपना नाम पूतना बताती है। इस तरह कांग्रेस ने सरकार को पूतना कहा। कांग्रेस ने बच्चों पर बढ़ते अत्याचार का मुद्दा भी उठाया। पूतना बनकर कांग्रेस विधायक सेना महेश पटेल सदन में पहुंचीं थीं। उन्होंने कहा कि बच्चों के मुद्दों को उठाने के लिए उन्होंने ऐसा किया।
नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि यह एक सांकेतिक प्रदर्शन है। हम सदन के अंदर भी यह मामला उठाएंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ने छिंदवाड़ा में मृत बच्चों के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया। एमवाय अस्पताल में चूहों ने बच्चों को कुतर दिया, बच्चों की मौत हो गई। हॉस्टलों बच्चों को अच्छा खाना-पीना नहीं करती। सरकार हर मुद्दों पर जांच कराए और जवाबदार लोगों पर कार्रवाई करे।
विधानसभा सत्र में कांग्रेस ने छिंदवाड़ा सिरप कांड समेत कई मुद्दे उठाने की तैयारी की है। कांग्रेस विधायक दल की रविवार को चली बैठक में सदन में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की गई थी। बैठक में तय किया गया था कि सत्र में पार्टी विधायक एसआईआर में हो रही गड़बड़ी और मौतें, छिंदवाड़ा में कफ सिरप से हुई मासूम बच्चों की मौतों, किसानों के लिए मक्के पर एमएसपी, आम लोगों पर स्मार्ट बिजली मीटर समेत अन्य मुद्दों को उठाएगी। इसके साथ ही वीआईटी यूनिवर्सिटी में अव्यवस्थाओं के कारण छात्रों के प्रदर्शन को भी उठाया जा सकता है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित पार्टी के सभी विधायक मौजूद थे।