Mithilesh Yadav
7 Oct 2025
Mithilesh Yadav
7 Oct 2025
Shivani Gupta
7 Oct 2025
भोपाल। मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह, जो कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं, मंगलवार को संसद भवन परिसर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ नजर आए। सीएम ने संसद भवन में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा की। इस दौरान मंत्री शाह भी वहीं नजर आए।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम ने प्रदेश में दूध उत्पादन बढ़ाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। वहीं, मंत्री विजय शाह की मौजूदगी ने राजनीतिक हलकों में कई सवाल खड़े कर दिए, क्योंकि उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी और SIT जांच की डेडलाइन नजदीक है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा में बताया कि मध्यप्रदेश को दूध उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि को-ऑपरेटिव के माध्यम से फिलहाल प्रदेश का दूध उत्पादन 9% है, जिसे 25% तक ले जाना है। हमारा उद्देश्य है कि मध्यप्रदेश दूध की राजधानी बने।
उन्होंने यह भी बताया कि इस दिशा में जरूरी नीतिगत सुधारों और संसाधनों के प्रबंधन को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि इन प्रयासों से प्रदेश सुशासन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुएगा।
जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह 28 जुलाई को तब विवादों में घिर गए जब सुप्रीम कोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए उनके कथित बयान पर कड़ी टिप्पणी की थी। कोर्ट ने कहा था कि यदि मंत्री शाह सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है।
इस मामले की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को सुप्रीम कोर्ट ने 13 अगस्त (कल) तक जांच रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। अगली सुनवाई 18 अगस्त को निर्धारित की गई है। इस मामले को लेकर प्रदेश की राजनीति में घमासान मचा हुआ है, और विपक्ष भी लगातार मंत्री विजय शाह से इस्तीफे की मांग कर रहा है।
ये भी पढ़ें: जुलाई में 8 साल के निचले स्तर 1.55% पर पहुंची खुदरा महंगाई, इसकी मुख्य वजह खाद्य पदार्थों की कीमतों में गिरावट