
भोपाल। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर नरेला विधानसभा अंतर्गत एकतापुरी दशहरा मैदान में आयोजित ‘नरेला पतंग महोत्सव’ में मुख्य अतिथि के रूप में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग शामिल हुए। उन्होंने रहवासियों को खिचड़ी और लड्डू खिलाकर मकर संक्रांति की बधाई दी।
इस दौरान मंत्री सारंग ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए नरेला विधानसभा से 17 चांदी की ईंटें भेजी जाएंगी। इस अवसर पर भोपाल महापौर मालती राय सहित वार्ड पार्षद एवं भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हर भक्त राम मंदिर में अपना योगदान देगा : मंत्री सारंग
एकतापुरी दशहरा मैदान में पतंग महोत्सव में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि नरेला विधानसभा से 17 चांदी ईंटें राम मंदिर भेजेंगे। विधानसभा के सभी 17 वार्डों में चांदी की ईंटों की पूजा भी की जाएगी। मंत्री ने कहा कि नरेला विधानसभा का हर राम भक्त अयोध्या राम मंदिर में अपना योगदान देगा।
लड्डू और खिचड़ी का वितरण
नरेला विधानसभा के सभी 17 वार्डों में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम पतंग महोत्सव में सम्मिलित होकर रहवासियों को खिचड़ी और लड्डू खिलाकर मकर संक्रांति की बधाई दी।
#भोपाल: नरेला पतंग महोत्सव में चिकित्सा शिक्षा मंत्री @VishvasSarang ने उड़ाई पीएम #मोदी और सीएम #शिवराज की फोटो लगी पतंग। इस दौरान मंत्री सारंग ने की बड़ी घोषणा, बोले- #राम_मंदिर के लिए भेजी जाएंगी नरेला विधानसभा से 17 चांदी की ईंटें।
@ChouhanShivraj @narendramodi #Kite pic.twitter.com/2PiEGAwoT2— Peoples Samachar (@psamachar1) January 14, 2023
मंत्री सारंग ने उड़ाई पतंग
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मकर संक्रांति पर नरेला विधानसभा में पतंग भी उड़ाई। उन्होंने स्कूल के बच्चों के साथ PM मोदी और CM शिवराज की फोटो लगी पतंग उड़ाकर पतंग महोत्सव का आनंद लिया। इस दौरान पीएम मोदी और सीएम शिवराज की पतंग मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। मंत्री ने कहा कि यह पावन पर्व आपके जीवन में सुख, शांति एवं आनंद लाए। प्रेम, स्नेह, सौहार्द का नव सूर्य उदित हो। यही मंगल कामना है।
ये भी पढ़ें: MP में 15 लाख 42 हजार 514 करोड़ का निवेश आया, 29 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, जानिए किस क्षेत्र में कितना हुआ निवेश