Aakash Waghmare
16 Dec 2025
Garima Vishwakarma
16 Dec 2025
Garima Vishwakarma
16 Dec 2025
कोलकाता। फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी के कार्यक्रम में हुई अव्यवस्था और तोड़फोड़ के बाद से विपक्ष के निशाने पर रहे पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने आखिर अपना इस्तीफा दे दिया। पूरे विवाद की जिम्मेदारी लेते हुए राज्य के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने अपने पद से हटने की इच्छा जताई थी, जिसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वीकार कर लिया है। यह कदम उस समय उठाया गया है, जब सरकार को आयोजन में कुप्रबंधन और सुरक्षा चूक को लेकर चौतरफा आलोचना झेलनी पड़ रही है।
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने इस घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि अरूप बिस्वास ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर खेल विभाग की जिम्मेदारियों से मुक्त किए जाने का अनुरोध किया था। मंत्री पर यह दबाव उस समय बढ़ा, जब मेसी के कार्यक्रम में अव्यवस्था को लेकर जनता और विपक्ष दोनों ने सवाल खड़े किए।
इस मामले में राज्य सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर भी सख्त कदम उठाए हैं। लियोनेल मेसी इवेंट के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था में कथित लापरवाही को लेकर राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार, बिधाननगर के पुलिस आयुक्त (सीपी) मुकेश कुमार और युवा मामले एवं खेल विभाग के प्रधान सचिव राजेश कुमार सिन्हा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा, ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में डीसीपी अनीश सरकार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
घटना की निष्पक्ष और विस्तृत जांच के लिए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों पीयूष पांडे, जावेद शमीम, सुप्रतिम सरकार और मुरलीधर को शामिल करते हुए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। इस टीम को आयोजन से जुड़ी हर स्तर की जिम्मेदारी और चूक की पड़ताल करने का निर्देश दिया गया है। इस घटना ने पहले से ही संवेदनशील राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है। उल्लेखनीय है कि आयोजन में अव्यवस्था के चलते लियोनेल मेसी मैदान पर महज कुछ मिनट ही रुक पाए, जिससे महंगे टिकट खरीदने वाले प्रशंसकों में भारी नाराजगी फैल गई और हालात बेकाबू हो गए।