ताजा खबरराष्ट्रीय

जेल में बेचैन है पति के टुकड़े करने वाली मुस्कान, रातभर सोई नहीं, खाना से भी परहेज, बॉयफ्रेंड से भी अलग होने की टेंशन  

मेरठ में पूर्व मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में उनकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन मुस्कान की पहली रात जेल में बेचैनी और पछतावे में बीती। रिपोर्ट्स के अनुसार वह रात भर नहीं सोई। इसके साथ उसने खाना भी नहीं खाया और रात भर करवटें बदलती रही। साथ ही उसने ये भी कहा कि- मैंने जो कुछ किया, वो अच्छा नहीं किया। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। दरअसल, बुधवार को मुस्कान और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वहीं जेलर वीरेश राज आर्य का कहना है कि जब दोनों को अलग अलग बैरक में रखा गया, तो मुस्कान के चेहरे के भाव बदल गए। 

आमने-सामने के बैरक में रहना चाहती थी मुस्कान  

जेलर वीरेश राज आर्य के मुताबिक, शाम 7 बजे मुस्कान को जेल के अंदर ले जाया गया। मुस्कान को बैरक नंबर 12 और साहिल को बैरक नंबर 18 में रखा गया। जब दोनों को अलग-अलग बैरकों में भेजा जाने लगा, तो मुस्कान के चेहरे के हाव-भाव बदल गए। वह चाहती थी कि उसे साहिल के साथ या कम से कम आमने-सामने की बैरक में रखा जाए। हालांकि, जेल नियमों के अनुसार, मुस्कान को महिलाओं की बैरक में और साहिल को पुरुषों की बैरक में ही रखा गया।

वकीलों की पिटाई से मुस्कान दहशत में

बुधवार को कोर्ट के पहले पुलिस ने आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया। इस दौरान मुस्कान की मांग में सिंदूर था। उसे देखकर मीडिया ने उनसे सवाल किया कि- ‘यह सिंदूर किसके नाम है?’ ये सुनते ही मुस्कान सभी को घूरने लगी लेकिन इसका जवाब नहीं दिया। इसके बाद दोनों को कोर्ट ले गए जहां उन्हें वकीलों ने घेर लिया और काफी पिटाई की। इस घटना के बाद मुस्कान काफी डरी हुई दिखाई दी। 

ये भी पढ़ें- इंदौर में करंट लगने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत, रंगपंचमी पर होली खेलने के दौरान मोटर की चपेट में आया था 

संबंधित खबरें...

Back to top button