
भोपाल। सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से 12 शहरों के महापौरों ने मुलाकात की और अपनी मांगों का एक मांग पत्र सौंपा। उन्होंने गनमैन और राज्यमंत्री का प्रोटोकाल देने की मांग की है। नगरीय विकास विभाग के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गृह विभाग को इस संबंध में पत्र लिखने की बात कही है। मंत्री विजयवर्गीय ने महापौरों से कहा है कि कम टेंडर पर कई ठेकेदार ठेका ले लेते हैं। लेकिन काम नहीं करते। ऐसे ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जरूरत है। वहीं नगर निगम आयुक्तों से कहा गया है कि वे महापौरों के साथ तालमेल बनाकर काम करें।
सीएम ने किया नगर निगमों के विकास का ऐलान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के सभी नगर निगमों में विकास समिति बनाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि इन समितियों में डॉक्टर, इंजीनियर, सिटी प्लानर, प्रोफेसर, और शिक्षक जैसे विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा ताकि शहरों का समग्र विकास हो सके। मुख्यमंत्री ने महापौरों से कहा कि वे अपने शहरों के विकास के लिए पूरी ताकत और समर्पण से काम करें, ताकि मध्यप्रदेश के शहर विकास के मामले में अन्य राज्यों से आगे निकल सकें। उन्होंने यह भी कहा कि नगर विकास के रोडमैप पर लगातार चर्चा की जाएगी ताकि शहरों को स्मार्ट और विकसित बनाया जा सके।
महापौर संघ ने मुख्यमंत्री से की ये मांगें
म.प्र. महापौर संघ के अध्यक्ष और इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में प्रदेश के 12 महापौरों ने सोमवार को समत्व भवन में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस अवसर पर महापौरों ने अपने-अपने शहरों के विकास के लिए अपनी मांगें रखी। महापौर संघ ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें महापौरों के लिए प्रोटोकॉल बनाए जाने, उनके वित्तीय अधिकार बढ़ाने, नगर निगमों में अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी को दूर करने और प्रत्येक महापौर को एक सुरक्षाकर्मी देने की मांग की गई।
गनमैन देने की प्रक्रिया को जल्द शुरू होगी
नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के नगर निगमों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए हरसंभव मदद प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि निकायों को और अधिक अधिकार देकर उन्हें मजबूत किया जाएगा ताकि वे अपने शहरों के विकास में स्वायत्त रूप से निर्णय ले सकें। इसके साथ ही, महापौरों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए गनमैन देने की प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाएगा।
शहरों के विकास में महापौरों का अहम योगदान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महापौरों से कहा कि वे अपने शहरों के पहले नागरिक हैं और उनकी जिम्मेदारी है कि वे नगर और नागरिकों के विकास के लिए अपनी पूरी क्षमता, समर्पण और सेवा भावना से काम करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के शहरों के विकास में महापौरों का अहम योगदान होगा और इसके लिए वे लगातार प्रदेश सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे।
ये भी पढ़ें- MP Weather Update : प्रदेश में बढ़ी गर्मी, तापमान 44 डिग्री के पार, इन शहरों में आज लू का अलर्ट
One Comment