जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत वणी कॉलोनी स्थित शिल्पी कार्ड गैलरी के गोदाम में बुधवार सुबह आग लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। गोदाम संकरी गलियों के बीच होने से आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग की लपटें उठती देख क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
[caption id="attachment_11288" align="aligncenter" width="440"]

शिल्पी कॉर्ड गैलरी के गोदाम में लगी आग।[/caption]
क्षेत्रवासियों ने दी कंट्रोल रूम को सूचना
जानकारी के मुताबिक, वणी कॉलोनी स्थित शिल्पी कॉर्ड गैलरी के गोदाम में बुधवार सुबह करीब 5 बजे आग लग गई। वहीं गोदाम में कागज अधिक होने से आग ने भयानक रूप ले लिया। आग की लपटें उठती देख क्षेत्रवासियों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद नगर निगम की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। लेकिन गोदाम तक पहुंचने के लिए संकरी गली होने के कारण छोटी दमकल की मदद से आग को बुझाने की मशक्कत शुरू की गई।
कार्ड और मशीनें जलकर खाक
शिल्पी कार्ड गैलरी के संचालक दिनेश शिल्पी हैं। गोदाम में कार्ड की छपाई का काम होता था। आगजनी में गोदाम में रखा सामान और मशीनें कीमती करीब 5 करोड़ रुपए की जलकर खाक हुई हैं। इसमें करीब ढाई करोड़ रुपए की कीमती मशीनें ही हैं।
[caption id="attachment_11289" align="aligncenter" width="413"]

गोदाम में रखा करोड़ों का सामान जलकर खाक।[/caption]
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
बता दें कि आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। संचालक दिनेश शिल्पी ने बताया कि वे रात में घर जाते समय बिजली बंद करके गए थे। आग कैसे लगी समझ नहीं आ रहा है। करीब दो महीने पहले भी अज्ञात व्यक्ति ने बिजली का तार काट दिया था।
मध्यप्रदेश से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें