ताजा खबरराष्ट्रीय

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : चुनाव आयोग ने DGP रश्मि शुक्ला को पद से हटाया, विपक्ष ने EC से शिकायत की थी

मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) ने डीजीपी रश्मि शुक्ला का ट्रांसफर कर दिया है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने पर कांग्रेस ने आयोग से रश्मि शुक्ला को हटाने की मांग की थी। चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव को कैडर के अगले वरिष्ठ अधिकारी को प्रभार सौंपने का निर्देश दिया है। मंगलवार दोपहर एक बजे तक तीन आईपीएस अफसरों का पैनल भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पहले अधिकारियों को समीक्षा बैठकों और विधानसभा चुनावों की घोषणा के दौरान निष्पक्ष और निष्पक्ष व्यवहार करने की चेतावनी दी थी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा था कि उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते समय अपने आचरण में पक्षपात रहित होना चाहिए।

महाराष्ट्र की पहली महिला DGP हैं रश्मि शुक्ला

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की वरिष्ठ अधिकारी रश्मि शुक्ला को महाराष्ट्र की पहली महिला डीजीपी बनने का खिताब मिला है। 1988 बैच की महाराष्ट्र कैडर की अधिकारी रश्मि सशस्त्र सीमा बल की महानिदेशक भी रह चुकी हैं।

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग और 23 को नतीजे

  • महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 को नतीजे आएंगे।
  • राज्य की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होना है।
  • चुनाव आयोग के मुताबिक नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है।

महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर को नामांकन

  • चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में नामांकन करने की तारीख 22 अक्टूबर तय की। इसकी आखिरी तारीख 29 अक्टूबर रखी गई।
  • नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 4 नवंबर है।
  • वोटिंग की तारीख 20 नवंबर है।
  • नतीजों की तारीख 23 नंवबर है।

संबंधित खबरें...

Back to top button