
पन्ना। हीरों की नगरी पन्ना में एक बार फिर एक युवती एवं युवक की किस्मत चमकी है। दोनों को 3-3 नग हीरे उथली हीरा खदान से प्राप्त हुए है। बता दें की जिले की सरकोहा हीरा कगदान में बृजपुर के रहने वाले प्रांजुल एवं दिव्यांशु को 3-3 नग हीरे मीले है, जिन्हें उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा किया है। इन हीरों की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी जा रही है, जिन्हें आगामी 4 दिसंबर को होने वाली नीलामी में रखा जाएगा।
इतने कैरेट के हैं हीरे
हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि दोनों के द्वारा 6 नग हीरे जमा किए गए हैं। इनका वजन क्रमशः 0.33, 0.66, 0.83, 1.84,1.49 एवं 3.50 कैरेट है। इन सभी हीरों को आगामी नीलामी में रखा जाएगा। बिक्री के बाद रॉयल्टी काट कर शेष रकम तुआदरो को दे दी जाएगी।
127 नग हीरे होंगे नीलाम
आगामी नीलामी में अब 127 नग हीरे रखे जाएंगे, जिनकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ 17 लाख 49 हजार 726 रुपए आंकी जा रही है। इस नीलामी में देश के कोने-कोने से व्यपारियों के आने की संभावना है।
(इनपुट- संदीप विश्वकर्मा)
ये भी पढ़ें- Gwalior News : डबरा में बेखौफ हुए चोर, ATM मशीन ही उखाड़ ले गए, CCTV खंगालने में लगी पुलिस
One Comment