
आईपीएल 2022 के 7वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए थे और लखनऊ ने 4 विकेट पर 211 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
चेन्नई को 6 विकेट से हराया
लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। चेन्नई ने पहली पारी में 210 रन बनाए थे। इसके बाद लगा था कि चेन्नई की टीम यह मैच जीत जाएगी, लेकिन लखनई ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए यह मैच अपने नाम किया। मुकेश चौधरी के आखिरी ओवर में नौ रन लुटाए और चेन्नई यह मैच हार गई। आखिरी दो ओवर में लखनऊ को जीत के लिए 31 रन की जरूरत थी, लेकिन 19वें ओवर में शिवम दुबे ने 25 रन खर्चे यहीं से मैच लखनऊ की झोली में चला गया। लखनऊ के लिए इविन लुईस के अलावा युवा आयुष बदोनी ने नौ गेंद में 19 रन बनाए।
टी-20 में धोनी के 7 हजार रन पूरे
मैच में धोनी ने 6 गेंदों पर नाबाद 16 रन बनाए। अपनी पारी का 15वां रन बनाने के साथ ही उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में अपने 7,000 रन भी पूरे कर लिए। धोनी इस फॉर्मेट में 7 हजार रन बनाने वाले भारत के छठे खिलाड़ी बने।
उथप्पा ने लगाई 26वीं फिफ्टी
रॉबिन उथप्पा ने तूफानी बैटिंग करते हुए 25 गेंदों में IPL करियर की 26वीं फिफ्टी पूरी की। हालांकि फिफ्टी बनाने के बाद वह 27 गेंदों में 50 रन बनाकर बिश्नोई की गेंद पर LBW आउट हुए।
चेन्नई ने 7 विकेट पर बनाए 210 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने 7 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए हैं। अंत के ओवरों में महेंद्र सिंह धोनी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और अपनी टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। रॉबिन उथप्पा ने 25 गेंदों में अर्धशतक लगाया। इसके बाद मोईन अली ने 35 और शिवम दुबे ने 49 रन की पारी खेलकर चेन्नई की पारी आगे बढ़ाई। अंत में धोनी ने छह गेंद में 16 रन बनाकर अपनी टीम का स्कोर 210 रन पहुंचा दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए लखनऊ की शानदार शुरुआत करनी होगी और लोकेश राहुल को कप्तानी पारी खेलनी होगी।
चेन्नई का छठां विकेट गिरा
चेन्नई के रवींद्र जडेजा नौ गेंद में 17 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। एंड्रयू टाय की गेंद पर मनीष पांडे ने उनका कैच पकड़ा। जडेजा ने अपनी पारी में तीन चौके लगाए।
शिवम दुबे 49 रन बनाकर आउट
शिवम दुबे 30 गेंदों में 49 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। आवेश खान की गेंद पर इविन लुइस ने उनका कैच पकड़ा। अब कप्तान जडेजा और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर आ चुके हैं। उन्होंने ताबड़तोड़ शुरुआत की है और 19 ओवरों में चेन्नई का स्कोर 199 रन हो चुका है।
चेन्नई का चौथा विकेट गिरा
रवि बिश्नोई ने रायुडू को क्लीन बोल्ड करके अपनी टीम को चौथी सफलता दिलाई है। रायुडू ने 20 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 27 रन बनाए। अब कप्तान जडेजा और शिवम दुबे क्रीज पर मौजूद हैं। 17 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 4 विकेट पर 172 रन हो चुका है।
चेन्नई का स्कोर 150 के पार
रायुडू और शिव दुबे की जोड़ी चेन्नई का स्कोर तीन विकेट पर 150 के पार ले जा चुकी है। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी हो चुकी है। 16 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर तीन विकेट पर 162 रन है।
अंबाती रायुडू 27 रन बनाकर आउट
अंबाती रायुडू को 27 रनों पर रवि बिश्नोई ने बोल्ड कर दिया। अब बल्लेबाजी करने कप्तान रविंद्र जडेजा आए हैं 17 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 172/4
चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा
आवेश खान ने ओवर की शुरुआत धमाकेदार की और मोईन अली को 35 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। अब बल्लेबाजी करने अंबाती रायुडू आए हैं। 11 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 112/3
चेन्नई का स्कोर 100 के पार
दो विकेट के नुकसान पर चेन्नई का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। मोईन अली और शिवम दुबे क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। हालांकि, रवि बिश्नोई दोनों ही बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं। आज के मैच में सिर्फ बिश्नोई ही लखनऊ के लिए अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।
रॉबिन उथप्पा आउट
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए रवि बिश्नोई को अटैक पर लगाया गया। पहली गेंद पर उथप्पा ने 2 रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। हालांकि तीसरी गेंद पर उथप्पा 50 रनों के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। अब बल्लेबाजी करने शिवम दुबे आए हैं। 8 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 87/2
चेन्नई का स्कोर 50 के पार
इस ओवर में रॉबिन उथप्पा ने 4 चौके लगाकर चेन्नई के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया। उथप्पा इस वक्त तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं। 5 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 57/1
चेन्नई को लगा पहला झटका
एंड्रयू टाय के इस ओवर की तीसरी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ 1 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। अब बल्लेबाजी करने मोईन अली आए हैं। एंड्रयू टाय ने इस ओवर में केवल 2 रन दिए। 3 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 28/1
2 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 26 रन
दो ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर बिना किसी नुकसान के 26 रन हो चुका है। रॉबिन उथप्पा ने अपनी टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाई है। उथप्पा 10 गेंदों में 20 रन बना चुके हैं। वहीं ऋतुराज उथप्पा को स्ट्राइक पर रखना पसंद कर रहे हैं। उन्होंने अब तक ज्यादा गेंद नहीं खेली हैं।
लखनऊ ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। लखनऊ की टीम में एक बदलाव किया गया है, मोहसिन खान की जगह एंड्यू टाय को टीम में जगह मिली है। वहीं चेन्नई ने एडम मिल्ने की जगह मोईन अली को टीम में शामिल किया है।
दोनों टीमें इस प्रकार
लखनऊ (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, कुणाल पांड्या, दुष्मंथा चमीरा, एंड्रयू टाई, रवि बिश्नोई, अवेश खान।
चेन्नई (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे।