Garima Vishwakarma
7 Dec 2025
कई बार नया रिश्ता इतनी तेजी से भागता है कि दिल को समझ ही नहीं आता ये प्यार है या कोई कुछ और। शुरुआत में सब कुछ dreamy लगता है- लगातार मैसेज, ओवर-अटेंशन, सरप्राइज पर सरप्राइज और ऐसे gestures जो दिल को royal treatment जैसा feel कराते हैं। मगर इसी चमक के पीछे अगर हल्की बेचैनी उठने लगे, तो यही है लव बॉम्बिंग?
लव बॉम्बिंग वह स्थिति है जब कोई इंसान आपको जरूरत से ज्यादा प्यार, फोकस और gifts देता है ताकि जल्दी से आप उस पर भरोसा कर बैठें। शुरुआत में यह romantic लग सकता है, पर इसका hidden agenda आपके mind और emotions पर पकड़ बनाना होता है।
साइकोलॉजिस्ट इसे emotional manipulation का subtle रूप बताते हैं, जो अक्सर रिश्ते की शुरूआत में उभरता है।
लव बॉम्बर शुरुआत में तारीफों और attention की बरसात करता है लगातार कॉल्स, हर समय availability की उम्मीद, और कुछ हफ्तों में ही भविष्य की बड़ी-बड़ी बातें- शादी, हमेशा साथ रहना, meant to be सब कुछ fast-track मोड पर।
इस manipulation के तीन distinct चरण होते हैं:
सच्चा रिश्ता आपकी pov, आपकी Peace और आपके comfort का सम्मान करता है। लेकिन लव बॉम्बर आपकी boundaries को negotiate करता है, invalidate करता है और कई बार आपको ही गलत ठहराता है।
अगर कोई रिश्ता बहुत तेजी से आगे बढ़े, unnecessary gifts दे, हर समय ध्यान मांगे, jealousy create करे और आपकी personal space को undermine करे तो यह unhealthy direction का संकेत है।