
शिवपुरी। मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन अधिकारी-कर्चमारी रिश्वत लेते पकड़ा रहे हैं। इसी कड़ी में अब ताजा मामला शिवपुरी जिले से सामने आया है। बैराड़ कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक मेल नर्स को गुरुवार को लोकायुक्त पुलिस ने तीन हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
LIC के लिए रिपोर्ट बनाने के बादले मांगे थे रुपए
लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर के अनुसार, फरियादी सोनू जाटव ने लोकायुक्त ग्वालियर को शिकायत की थी कि बैराड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ मेल नर्स रघुराज धाकड़ ने एक एमएलसी करने तथा उसकी रिपोर्ट देने के लिए 3 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। जिसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से कर दी गई।
आरोपी को रंगे हाथ दबोचा
ग्वालियर लोकायुक्त टीम की जांच में शिकायत सही पाए जाने पर गुरुवार को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने बैराड़ पहुंचकर यह कार्रवाई की। जैसे ही फरियादी सोनू जाटव ने रघुराज धाकड़ को रुपए दिए लोकायुक्त पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इस मामले में मेल नर्स रघुराज धाकड़ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।