
कटनी। मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लोकायुक्त टीम आए दिन भ्रष्ट अधिकारियो-कर्चमारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला कटनी से सामने आया है। जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने शनिवार को स्टेट जीएसटी सर्किल 2 के लिपिक को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। लिपिक ने बरही के किराना दुकान व्यापारी से जीएसटी नंबर दिलाने और छापा न मारने के बदले में रिश्वत की मांग की थी।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक, नंदकिशोर गर्ग स्टेट जीएसटी सर्किल 2 में सहायक ग्रेड-3 के पद पर पदस्थ है। लिपिक ने बरही क्षेत्र के किराना दुकान व्यवसाई दिलराज किशोर अग्रवाल से जीएसटी नंबर दिलाने और उसकी दुकान पर छापा न डालने के एवज में 5 हजार रुपए हर महीने देने की मांग रखी थी। जिसको लेकर दुकानदार ने जबलपुर में पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त को शिकायत दी थी।
आरोपी को रेस्ट हाउस ले जाया गया
लोकायुक्त एसपी ने शिकायत सत्यापन कराया। इसके बाद शनिवार को डीएसपी सुरेखा परमार के नेतृत्व में टीम भेजी गई। जैसे ही रिश्वत की राशि व्यापारी दिलराज ने कटनी- मैहर रोड पर चाका बाइपास के पास लिपिक को दी और टीम को इशारा किया। तत्काल जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने लिपिक को को राशि के साथ धर दबोचा। इसके बाद आरोपी को माधवनगर के एमपीईबी रेस्ट हाउस लाया गया है। जहां पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- शिवपुरी में लोकायुक्त की कार्रवाई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी को 3 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा