जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

दमोह में लोकायुक्त की कार्रवाई : पटेरा जनपद पंचायत के सीईओ 20,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, सरपंच से मांगी थी घूस

दमोह। जिले के पटेरा जनपद पंचायत के सीईओ (CEO) भूर सिंह रावत को सागर लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए मंगलवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। सीईओ ने ग्राम पंचायत कुटरी के सरपंच रामकुमार मिश्रा से कमीशन के रूप में घूस मांगी थी।

क्या है मामला ?

दरअसल, पटेरा जनपद पंचायत के सीईओ भूर सिंह रावत ने ग्राम पंचायत कुटरी में किए गए निर्माण कार्यों के भुगतान और नए कार्यों की स्वीकृति के बदले 10% कमीशन की मांग की थी। आवेदक सरपंच रामकुमार मिश्रा ने इस संबंध में सागर लोकायुक्त पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। मामले की जांच के बाद लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की योजना बनाई।

देखें वीडियो…

लोकायुक्त टीम रंगे हाथों धर दबोचा

मंगलवार सुबह सागर लोकायुक्त की टीम ने जनपद पंचायत सीईओ को 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। यह कार्रवाई जनपद पंचायत कार्यालय पटेरा में हुई। भूर सिंह रावत पटेरा जनपद पंचायत के सीईओ होने के साथ-साथ हटा जनपद पंचायत का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे।

सागर लोकायुक्त पुलिस की टीम का नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह ने किया। साथ ही टीम में उप पुलिस अधीक्षक बीएम द्विवेदी और अन्य लोकायुक्त स्टाफ शामिल थे।

ये भी पढ़ें- MP Board Exam : एमपी बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर, बेस्ट ऑफ फाइव योजना फिर हुई लागू, कक्षा 10वीं में लाने होंगे इतने अंक

संबंधित खबरें...

Back to top button