
मप्र में रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला छतरपुर जिले में सामने आया है। सागर लोकायुक्त की टीम ने नौगांव में सुनाटी हल्के के पटवारी रोहित पटेल को आज सुबह 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। जमीन के सीमांकन के लिए 18 हजार रुपए की घूस मांगी थी।
जमीन सीमांकन के लिए मांगे 18 हजार
दरअसल, छतरपुर जिले की नौगांव तहसील में सुनाटी हल्के के पटवारी रोहित पटेल ने किसान विजय सिंह राठौर निवासी नए घर से जमीन के सीमांकन के लिए 18 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। किसान ने पटवारी के पास काफी चक्कर लगाए। लेकिन जब नहीं माना तो दो बार में पटवारी को 10 रुपए दे दिए। इसके बाद भी पटवारी बिना 8 हजार रुपए लिए काम करने को तैयार नहीं था।
लोकायुक्त से की पटवारी की शिकायत
पटवारी से परेशान होकार फरियादी ने इसकी शिकायत सागर लोकायुक्त से कर दी। लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए प्लानिंग तैयार की। इसके बाद बुधवार सुबह प्लानिंग के साथ किसान को पैसे लेकर पटवारी के पास भेजा गया।
रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ा
किसान ने जैसे ही पटवारी के घर पहुंचकर उसके हाथ में 8 हजार रुपए दिए, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया। कार्रवाई लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी राजेश खेड़े के नेतृत्व में की गई है। नौगांव तहसील कार्यालय में लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई की जा रही है। है।