
भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सरकार के एक साल पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई और विकास योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने पीएम की नीतियों पर दोगुना काम किया है। साथ ही, सरकार देश के विकास के लिए मध्यप्रदेश का योगदान बढ़ाने का प्रयास कर रही है।
तत्काल कार्रवाई करती है एमपी सरकार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ठीक एक साल पहले, 13 दिसंबर को डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उन्होंने सरकार को त्वरित कार्रवाई करने वाली बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा महिला, किसान, गरीब और युवा वर्ग पर विशेष ध्यान दिया गया है। पीएम श्री एम्बुलेंस के जरिए सरकार ने संवेदनशीलता का परिचय दिया है। महिलाओं को 35% आरक्षण देने का काम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में हुआ। प्रदेश के समग्र विकास के लिए रीजनल इंडस्ट्रियल समिट के माध्यम से स्थानीय उद्योगपतियों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। साथ ही, अटल जी का सपना, केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना भी जल्द ही पूरी होने वाली है।
भाजपा पूरा कर रही वाजपेयी जी का सपना- सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि सात नगरी निकाय उपचुनावों में से छह निकायों में भाजपा की जीत हुई है। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों का हवाला देते हुए कहा कि किसी देश के विकास के लिए उनके संसाधनों का सही उपयोग जरूरी है। इसी सोच को ध्यान में रखते हुए वाजपेयी जी ने नदी जोड़ो योजना की कल्पना की थी। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हुआ था, लेकिन कुछ विभागों के बीच तालमेल की कमी के कारण इसे गति नहीं मिल पाई थी, जिसे अब गंभीरता से आगे बढ़ाया जा रहा है।
2 Comments