ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में कंटेनर से 11 लाख की मैगी चोरी, ड्राइवर और क्लीनर को पिलाई शराब, पुलिस जांच में जुटी

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बड़ा और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बदमाशों ने 11 मील टोल के पास एक कंटेनर ट्रक लूट लिया, जिसमें करीब 11 लाख रुपये की मैगी लदी हुई थी। लूट को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने चालक और क्लीनर को शराब पिलाई और ट्रक लेकर फरार हो गए। इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश ट्रक को छोड़कर फरार हो गए। घटना बिलखिरिया थाना क्षेत्र की है।

क्या है मामला ?

शब्बीर खान उर्फ फराज अन्ना निवासी इस्लामीगेट शाहजानाबाद ने बताया कि उनके कंटेनर ट्रक में अहमदाबाद से कटक (ओडिशा) के लिए करीब 11 लाख रुपए की मैगी लोड थी। 1 दिसंबर की रात ट्रक 11 मील टोल को पार करता दिखाई दिया, जब ट्रक का पिछला गेट लॉक था। 2 दिसंबर की सुबह ड्राइवर रईस मियां ने मालिक को फोन पर जानकारी दी कि किसी ने उसे और क्लीनर राजू को शराब पिला दी और कंटेनर लेकर फरार हो गए। इसके बाद ड्राइवर का मोबाइल बंद हो गया और वह घर से भी गायब है।

लावारिस हालत में मिला कंटेनर

मालिक ने दो दिन तक सर्चिंग के बाद ट्रांसपोर्ट नगर स्थित डिवाइन स्कूल के पास कंटेनर को लावारिस हालत में पाया। वहीं कंटेनर से 11 लाख की मैगी पूरी तरह गायब थी। ट्रक के तीन टायर फटे हुए थे। डीजल भी निकाल लिया गया था। आरोपियों ने उसमें तोड़फोड़ के साथ दस्तावेज चोरी कर लिए।

ड्राइवर और क्लीनर गायब

जिस ड्राइवर ने घटना की सूचना दी थी, उसका मोबाइल घटना के बाद से बंद है। इतना ही नहीं ड्राइवर के अशोका गार्डन स्थित घर पर भी ताला लगा हुआ है। क्लीनर राजू के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली है।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस के अनुसार, 1 दिसंबर की रात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें ट्रक11 मील टोल क्रॉस करते हुए देखा गया। फुटेज में ट्रक का पिछला गेट बंद था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button