
शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में ग्राम पनवाड़ी में दो अलग-अलग समुदायों के समूहों के बीच रविवार को विवाद हो गया। दोनों के बीच लाठी डंडे चले। मामला इतना बड़ा हो गया कि दोनों गुटों के बीच लाठी डंडे चले। इसके बाद फायरिंग भी की गई। वहीं हमलावरों ने तीन बाइक को आग लगा दी।
इस झड़प में 5 लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस बल तैनात है।
बंजारा और पाटीदार समुदाय में विवाद
पुलिस ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर सुनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के पनवाड़ी गांव में हुई घटना के दौरान गोलियां भी चलने की सूचना है। सुनेरा के थाना प्रभारी गोपाल सिंह निगवाल ने बताया कि दोनों समूह बंजारा और पाटीदार समुदाय के थे और तीन दिन पहले हुए किसी विवाद को लेकर रविवार दोपहर उनमें झड़प हुई। उन्होंने बताया कि दोनों समूहों ने कथित तौर पर एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया और इस दौरान गोली चलने की भी खबर है।
हादसे में 5 लोग घायल
सुनेरा पुलिस ने बताया कि घटना में 5 लोग घायल हुए हैं और उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं एक व्यक्ति को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज किया है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- बालाघाट में CRPF जवानों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, चार घायल; नक्सलियों की सर्चिंग के लिए निकले थे