Naresh Bhagoria
15 Nov 2025
भोपाल। करणी सेना खुशीलाल ग्राउंड में अपनी 15 मांगों को लेकर बड़ा क्षत्रिय क्रांति सम्मेलन कर रही थी। राजधानी में करणी सेना के आंदोलन के बीच भेजा गया 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सीएम हाउस से वापिस आ गया है। दरअसल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मौजूद नहीं होने के कारण मुलाकात नहीं हो सकी, लेकिन अधिकारियों ने करणी सेना पदाधिकारियों से बातचीत की और 25 नवंबर तक हरदा प्रकरण सहित अन्य मांगों के समाधान का भरोसा दिया।
इससे पहले करणी सेना खुशीलाल ग्राउंड में अपनी 15 मांगों को लेकर बड़ा क्षत्रिय क्रांति सम्मेलन कर रही थी। संगठन के सदस्यों ने दावा किया था कि 2 बजे तक सीएम ऑफिस से कोई अधिकारी न आए, तो वे आगे की रणनीति बनाएंगे। हालांकि 3 बजे तक कोई अधिकारी नहीं आया, तो कार्यकर्ता सीएम हाउस की ओर कूच करने लगे।
प्रदेश अध्यक्ष इंदल सिंह राणा ने मंच से चेतावनी देते हुए कड़े शब्दों में कहा “यह आंदोलन की शुरुआत है। हरदा प्रकरण में कलेक्टर और एसपी को निलंबित करें। आगे वे बोले अभी विनम्र अपील है, पर जरूरत पड़ी तो भोपाल को नेपाल बनाने में देर नहीं लगेगी। वहीं सुरक्षा के लिहाज ले पुलिस ने रास्ते में ही भीड़ को रोक लिया। इसके बाद करणी सेना के कार्यकर्ता सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे।