Mithilesh Yadav
11 Oct 2025
Mithilesh Yadav
11 Oct 2025
Hemant Nagle
11 Oct 2025
भोपाल। शनिवार-रविवार की रात कलियासोत डैम के समीप एक बाघिन के सड़क किराने खड़े रहने से वहां मौजूद यात्रियों में दहशत फैल गई। लोगों ने बाघिन को काफी देर तक सड़क के किनारे देखा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाघिन जंगल से निकलकर धीरे-धीरे कलियासोत के 13 शटर के दूसरी ओर चली गई। इस दौरान सड़क पर गुजर रहे वाहन चालक अपने वाहन रोक कर बाघिन का वीडियो बनाने की कोशिश करते भी नजर आए।
यह बाघिन कलियासोत डैम के 13 शटर के पास नजर आई, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने सुरक्षा के मद्देनजर उस रास्ते को कुछ समय के लिए बंद कर दिया। वन विभाग की टीम ने बाघिन की निगरानी करते हुए उसे वाल्मी होते हुए चंदनपुरा की ओर जाते हुए देखा।हालांकि, बाघिन शांत थी और बिना किसी रुकावट के जंगल की ओर चली गई।
ये भी पढ़ें: जानें अपने अधिकार: अफसर करें आनाकानी, तो आरटीआई में मांगे जानकारी
कलियासोत क्षेत्र को बाघों का कोरिडोर माना जाता है। मेंडोरा-मेंडोरी से चंदनपुरा तक का इलाका बाघों के मूवमेंट के लिए अनुकूल माना जाता है। यह क्षेत्र बाघों के मूवमेंट जोन में आता है, इसलिए यहां बाघ दिखना कोई असामान्य बात नहीं है।