
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ 193 बटालियन के दो जवान घायल हो गए। यह घटना शनिवार को छोटानागरा थाना क्षेत्र के मरांगपोंगा इलाके में उस समय हुई जब सुरक्षा बल सर्चिंग अभियान पर निकले थे।
घटना के बाद सुरक्षाबलों की कार्रवाई
ब्लास्ट के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। घायल जवानों को घटनास्थल पर प्राथमिक इलाज देने के बाद एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया। इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है ताकि अन्य आईईडी का पता लगाया जा सके।
चार दिन पहले भी हुआ था ब्लास्ट
यह पिछले चार दिनों में दूसरा आईईडी विस्फोट है। इससे पहले सीआरपीएफ 134 बटालियन के एसआई सुबोध कुमार इसी जंगल में आईईडी ब्लास्ट में घायल हो गए थे। उन्हें भी एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया था।
सारंडा जंगल में नक्सलियों का खतरा बरकरार
सारंडा जंगल नक्सलियों का गढ़ माना जाता है, जहां कई बड़े नक्सली कमांडर अपने दस्तों के साथ सक्रिय हैं। जगह-जगह आईईडी बिछाए गए हैं, जो हल्के दबाव पर भी फट सकते हैं। अब तक इन विस्फोटों में कई जवान शहीद हो चुके हैं। सुरक्षाबलों द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और लगभग हर दिन आईईडी बरामद किए जा रहे हैं।
सोमवार को भी मिला था 10 किलो का IED
हाल ही में सुरक्षाबलों ने एक 10 किलो वजनी आईईडी बरामद किया था, जिसे समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया। नक्सल प्रभावित यह क्षेत्र हमेशा खतरे में रहता है, लेकिन सुरक्षाबल अपनी रणनीति के तहत नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।
सुरक्षाबलों ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।