ताजा खबरराष्ट्रीय

Jharkhand Train Accident : हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, दूसरे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकराए, 2 की मौत, 15 से ज्यादा घायल

जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार तड़के मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस (12810) के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना करीब पौने चार बजे दक्षिण-पूर्व रेलवे (एसईआर) के चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बड़ाबम्बू के पास हुई। घायलों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है। मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं।

राहत एवं बचाव कार्य जारी

दुर्घटनास्थल पर मौजूद पश्चिम सिंहभूम जिले के डिप्टी कमिश्नर कुलदीप चौधरी ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। दुर्घटनास्थल पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों की सीमा के पास है।

हावड़ा से रवाना हुई थी ट्रेन

एसईआर प्रवक्ता ने कहा- तड़के पौने चार बजे 22 डिब्बों वाली मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे एसईआर की चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत बड़ाबम्बू रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। इन डिब्बों में 16 यात्री डिब्बे, एक पावर कार और एक पैंट्री कार शामिल है। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन सोमवार रात हावड़ा से रवाना हुई थी और मंगलवार तड़के बड़ाबम्बू रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

कई ट्रेनें रद्द

दक्षिण पूर्व रेलवे के अनुसार, 12810 हावड़ा-मुंबई मेल के पटरी से उतरने के कारण 5 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और 4 को शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है। बड़ाबम्बू स्टेशन के पास हुई दुर्घटना के कारण कुछ अन्य ट्रेन की यात्रा या तो गंतव्य स्टेशन से पहले समाप्त कर दी गई है या फिर उनके मार्ग में बदलाव किया गया है।

हेल्पलाइन नंबर जारी

मध्य रेलवे सीपीआरओ डॉ. स्वप्निल नीला ने कहा- हमने रास्ते में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर यह नंबर 022 22 69 4040 है। नागपुर, सेवाग्राम, वर्धा, बुसावल, बडनेरा, शेगाव जैसे रास्ते में पड़ने वाले विभिन्न स्टेशनों पर भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं और इन्हें सोशल मीडिया हैंडल से प्रचारित किया गया है। नागपुर स्टेशन का नंबर 7757912790 है।

राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button