
बोकारो। झारखंड के बोकारो जिले में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। सोमवार सुबह लुगू पहाड़ियों के इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। इस कार्रवाई को CRPF की स्पेशल यूनिट ‘कोबरा’ और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया।
गोलियों की आवाज से सहमे लोग
यह मुठभेड़ बोकारो के लालपनिया थाना क्षेत्र स्थित लुगू पहाड़ की तलहटी में सुबह करीब 4 बजे शुरू हुई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि, सुबह-सुबह गोलियों की आवाज सुनाई दी, जिससे लोग सहम गए। आसपास के गांवों में डर का माहौल बन गया।
इस अभियान की अगुवाई कोयला क्षेत्र के डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा और एसपी मनोज स्वर्गियारी कर रहे थे। ऑपरेशन के दौरान पूरे इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी ताकि नक्सली भाग न सकें।
मौके से कई हथियार बरामद
209 कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन (CoBRA) की टीम इस अभियान को अंजाम दे रही थी। मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने पहले गोलीबारी की, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाल लिया। करीब दो घंटे तक चली इस मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर हो गए। मौके से सुरक्षाबलों ने 2 इंसास राइफल, 1 सेल्फ-लोडिंग राइफल (SLR) और 1 पिस्टल बरामद की है।
कोबरा (CoBRA) CRPF की एक विशेष इकाई है जिसे जंगलों में ऑपरेशन चलाने में विशेष दक्षता प्राप्त है। यह फोर्स नक्सल प्रभावित इलाकों में तेजी से कार्रवाई करने के लिए जानी जाती है।
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
अधिकारियों ने बताया कि, इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है और सभी जवान सुरक्षित हैं। मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है क्योंकि कुछ नक्सलियों के जंगलों में छिपे होने की आशंका है।
चाईबासा में हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद
गौरतलब है कि, 12 अप्रैल को चाईबासा जिले के राधापोड़ा जंगल में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था। इस बार बोकारो में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारी सफलता हासिल की है।
ये भी पढ़ें- भाटापारा विधायक इन्द्र साव के PCO ने खुद को मारी गोली, कुछ महीने पहले हुई थी शादी, जांच में जुटी पुलिस