Hemant Nagle
27 Dec 2025
मनोज चौरसिया, भोपाल। नया साल मनाने के लिए पहले जहां लोग हिल स्टेशन, जंगलों में जाते थे, वहीं अब धार्मिक शहर पहली पसंद बन रहे हैं। ट्रेवल्स एजेंट के मुताबिक अयोध्या नया डेस्टिनेशन बन रहा है। बुजुर्ग ही नहीं, युवा भी नए साल के लिए अयोध्या के साथ काशी, वृंदावन की बुकिंग करा रहे हैं। उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मैहर जैसे शहरों में जाने वालों की संख्या भी बढ़ी है। 15 जनवरी तक मथुरा, काशी और अयोध्या जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों में रिग्रेट की स्थिति है। नए साल के चलते ट्रेवल्स संचालकों ने भी रेट बढ़ा दिए हैं। ट्रेवल्स संचालक दुर्गादास ने बताया कि डिमांड इतनी ज्यादा है कि बुकिंग कैंसिल करना पड़ रही है।
प्रदेश के बाहर नया साल मनाने वालों ने तिरुपति, त्र्यंबकेश्वर, वैष्णो देवी और शिर्डी साईं बाबा के दर्शन के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। अमन ट्रैवल्स के संचालक अमन बताते हैं कि ऐसा नहीं है कि जंगल का आकर्षण खत्म हो गया। लोग अब भी पचमढ़ी, भीमबेटका के साथ बांधवगढ़, कान्हा और सतपुड़ा नेशनल पार्क सहित अन्य स्थानों पर भी जा रहे हैं। लेकिन धार्मिक पर्यटन के प्रति रुझान बढ़ गया है। इस बार हमारे पास वृंदावन, अयोध्या के साथ तिरुपति की सबसे ज्यादा बुकिंग है। यहां के लिए लोग इनोवा या बड़ी गाड़ी बुक करते हैं। शुरूआत धार्मिक जगहों से कर आगे की यात्रा अन्य शहरों में होती है।
ट्रेवल्स संचालक अजहर खान ने बताया कि नए साल पर पर्यटकों की भीड़ का असर होटल और होमस्टे की बुकिंग पर दिख रहा है। इसमें बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
ट्रैवल्स एजेंसी संचालक अर्नव विश्वकर्मा बताते हैं कि अधिकतर टूरिस्ट यह तय नहीं कर पाते कि उन्हें कहां जाना है। ऐसे में हम उन्हें उनकी पसंद और बजट के अनुसार आकर्षक पैकेज देते हैं। कई बार इसमें बड़ा डिस्काउंट भी शामिल होता है। अपार्टमेंट और कॉलोनी में रहने वाले लोग ग्रुप टूर का प्लान बनाते हैं तो पैकेज सस्ता पड़ता है। जैसा ग्रुप और डेस्टिनेशन के हिसाब से पैकेज तय होता है। उदाहरण के तौर पर 4 लोगों का गाड़ी सहित दो दिन के स्टे का पैकेज 40 हजार रुपए का है जो आम दिनों में 20 से 25 हजार रुपए रहता है।
वृंदावन जाकर ठाकुर जी के दर्शन कर नए साल की शुरुआत करेंगे, दोस्तों के संग जाने का प्लान बनाया है।
रोहित लखेरा, निवासी, भोपाल
सुनील कुमार, निवासी, भोपाल