Manisha Dhanwani
26 Dec 2025
पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावी साल की शुरुआत से पहले ही नेताओं के एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला तेज हो गया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुकीं बंगाली अभिनेत्री पर्णो मित्रा ने पार्टी छोड़ दी है। पर्णो मित्रा ने अब राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का दामन थाम लिया है।
पश्चिम बंगाल की मशहूर टीवी और फिल्म अभिनेत्री पर्णो मित्रा ने शुक्रवार को कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान औपचारिक रूप से टीएमसी की सदस्यता ली। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
टीएमसी में शामिल होने के बाद पर्णो मित्रा ने बीजेपी में जाने के अपने फैसले को गलती बताया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि वे अपनी पुरानी गलतियों को सुधारें। पर्णो ने ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी से जुड़ने को अपने लिए एक बड़ा अवसर बताया।
पर्णो मित्रा ने बताया कि वे करीब छह साल पहले बीजेपी में शामिल हुई थीं, लेकिन वहां चीजें ठीक नहीं थीं। उन्होंने कहा कि पार्टी में काम करने का माहौल उनके अनुकूल नहीं था।
बंगाली टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री पर्णो मित्रा ने साल 2019 में बीजेपी जॉइन कर राजनीति में कदम रखा था। इसके बाद पार्टी ने उन्हें 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार भी बनाया।
बीजेपी ने पर्णो मित्रा को 2021 के विधानसभा चुनाव में बारानगर सीट से टिकट दिया था। हालांकि, उन्हें इस सीट पर टीएमसी उम्मीदवार के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
चुनाव प्रचार के दौरान पर्णो मित्रा के काफिले पर कथित तौर पर हमला हुआ था, जिससे राज्य की राजनीति गर्मा गई थी। उस समय पर्णो ने इस हमले के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया था।
हमले के बाद पर्णो मित्रा ने कहा था कि वह एक बंगाली फिल्म स्टार हैं, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता होने के नाते उन्हें अपनी जान का डर लग रहा है। इस बयान को लेकर भी उस वक्त काफी विवाद हुआ था।