Shivani Gupta
24 Oct 2025
झाबुआ। लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने गुरुवार को राणापुर जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत डिग्गी में बड़ी कार्रवाई की। यहां रोजगार सहायक दिनेश कुमार पचाहा को जन्म प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
सूत्रों के अनुसार, ग्राम डिग्गी निवासी एक किसान ने अपने 7 वर्षीय पुत्र पवन सिंह निगवाल का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए रोजगार सहायक से संपर्क किया। इस पर आरोपी दिनेश पचाहा ने दस्तावेज बनाने के लिए 1600 रुपए की रिश्वत की मांग की। परेशान होकर आवेदक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस इंदौर से कर दी।
शिकायत सही पाए जाने के बाद लोकायुक्त टीम ने ट्रैप दल का गठन किया। योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया गया और जैसे ही आरोपी ने 1250 रुपए की रकम स्वीकार की, टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद पंचायत क्षेत्र में खलबली मच गई। ग्रामीणों का कहना है कि रोजगार सहायक लंबे समय से लोगों से छोटे-बड़े कामों में अवैध वसूली करता था। अब कार्रवाई के बाद भ्रष्टाचारियों में खौफ और ग्रामीणों में संतोष का माहौल है।
कार्रवाई में कार्यवाहक निरीक्षक आशुतोष मिठास, कार्यवाहक निरीक्षक सचिन पटेरिया, आरक्षक विजय कुमार, कमलेश परिहार, आशीष आर्य, बन्दमोहन सिंह बिष्ट और मनीष माधुर शामिल रहे।