Shivani Gupta
29 Dec 2025
Shivani Gupta
29 Dec 2025
Aakash Waghmare
29 Dec 2025
नई दिल्ली। कॉलेज में दाखिले की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET UG 2026 को लेकर अहम एडवाइजरी जारी की है। जो छात्र वर्ष 2026 में स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं, उनके लिए यह सूचना बेहद जरूरी है। NTA के मुताबिक, CUET UG 2026 का आयोजन मई 2026 में किया जाएगा।
वहीं परीक्षा से पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगी। जैसे ही आवेदन लिंक एक्टिव होगा, अभ्यर्थी cuet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
CUET UG 2026 की आवेदन प्रक्रिया पर छात्रों को इस बार बड़ी राहत दी गई है। पिछले लंबे समय से अब तक कई छात्रों को आधार कार्ड और कक्षा 10वीं की मार्कशीट में नाम या जन्मतिथि में अंतर होने के कारण परेशानी होती थी। NTA ने स्पष्ट किया है कि आवेदन के दौरान यदि विवरण मेल नहीं खाते हैं, तो उम्मीदवारों को सुधार का अवसर दिया जाएगा। इससे दस्तावेजों की छोटी-मोटी गलतियों की वजह से आवेदन कैंसिल होने की चिंता नहीं रहेगी।
CUET UG के लिए कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। CUET UG में शामिल होने के लिए न्यूनतम या अधिकतम आयु सीमा तय नहीं की गई है, हालांकि एडमिशन के समय संबंधित यूनिवर्सिटी के आयु और पात्रता नियम लागू होंगे।
12वीं के बाद ग्रेजुएशन कोर्सेज में दाखिले के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) हर साल सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) UG आयोजित करती है। आमतौर पर CUET UG का आयोजन मई महीने में किया जाता है।
CUET UG 2026 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे। परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी सहित 13 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
सेक्शन IA और IB (Languages):
उम्मीदवारों को कुल 33 भाषाओं (13 + 20) में से चुनने का विकल्प मिलेगा।
सेक्शन II (डोमेन विषय):
इसमें 27 मुख्य विषय शामिल होंगे, जैसे फिजिक्स, केमिस्ट्री, हिस्ट्री, अकाउंटेंसी, बायोलॉजी आदि।
NTA ने छात्रों को सलाह दी है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें और परीक्षा से जुड़े निर्देशों का सावधानी से पालन करें।
CUET UG 2026 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए NTA ने एक और अहम कदम उठाया है। तैयारी को आसान बनाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विषय-वार सिलेबस अपलोड कर दिया गया है। NTA के मुताबिक, डोमेन विषयों का सिलेबस पूरी तरह कक्षा 12वीं के पाठ्यक्रम पर आधारित है, यानी छात्रों को किसी नए या अतिरिक्त टॉपिक की चिंता नहीं करनी होगी।
सिलेबस समय पर जारी होने से छात्रों को अब पहले से तैयारी की रणनीति बनाने का मौका मिल गया है। छात्र अपने मजबूत और कमजोर सब्जेक्ट्स की पहचान कर सकते हैं और बिना किसी प्रेशर के स्टडी प्लान तैयार कर सकते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे बोर्ड परीक्षा और CUET की तैयारी को एक साथ मैनेज करना आसान होगा।