ताजा खबरराष्ट्रीय

Jaipur Shocking Video : चलती कार पर गिरा भारी-भरकम पेड़, जब तक क्रेन पहुंचती, प्रिंसिपल की तड़प-तड़पकर मौत

जयपुर। गांव गठवाड़ी में सुबह साढ़े 7 बजे चलती बोलेरो पर नीम का पेड़ गिर गया। इस हादसे में कार में सवार स्कूल प्रिंसिपल की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसके बाद क्रेन की मदद से पेड़ हटाकर बॉडी को बाहर निकाला गया। घटना से जुड़ा खौफनाक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग गाड़ी के आस-पास खड़े होकर शख्स को निकालने की कोशिश में लगे हुए हैं।

घर से स्कूल के लिए निकले थे प्रिंसिपल

सामने आए वीडियो को देखने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पेड़ कितना भारी था, जिससे बोलेरो कार चपटी हो गई और पूरी तरह से पिचक गई है। इसके बाद स्थानीय प्रशासन को क्रेन की मदद से गाड़ी में फंसे शख्स के शव को निकालना पड़ गया। रिपोर्ट के मुताबिक, रायसर थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि गठवाड़ी के रहने वाले प्रिंसिपल प्रकाश चंद मीणा (58) स्कूल जा रहे थे। वे सुबह घर से स्कूल के लिए निकले थे, तभी बाजार से निकलने के दौरान उनकी गाड़ी पर एक पुराना भारी-भरकम नीम का पेड़ गिर गया। बोलेरो की छत पूरी तरह पिचक गई। ग्रामीणों प्रिंसिपल को कार से निकालने की कोशिश की, लेकिन पेड़ को हटाया नहीं जा सका। इसके बाद क्रेन को बुलाकर कार से पेड़ हटाया गया। हालांकि, उनकी मौत पहले ही हो चुकी थी।

https://x.com/psamachar1/status/1831275361604190552

काफी पुराना और झुका हुआ था पेड़

इधर, गठवाड़ी सरपंच बाबूलाल मीणा ने बताया कि जो नीम का पेड़ प्रिंसिपल के कार के ऊपर गिरा वो काफी पुराना था। एक तरफ से पूरी तरह से झुका हुआ था। सुबह जब प्रिंसिपल स्कूल जा रहे थे तो इसी दौरान ये हादसा हो गया। घटना के तुरंत बाद एम्बुलेंस से शव को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।

ये भी पढ़ें- विनेश फोगाट उतरेंगी राजनीति के अखाड़े में… राहुल बाबा के बाड़े में, जानिए Haryana Election के इस दंगल में किससे होगा मुकाबला

संबंधित खबरें...

Back to top button