
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शराब के नशे में धुत एक फैक्ट्री मालिक ने तेज रफ्तार SUV कार से सड़क पर कोहराम मचा दिया। आरोपी ने शहर के व्यस्त इलाकों में करीब 7 किलोमीटर तक कार दौड़ाई और इस दौरान 9 लोगों को कुचल दिया, जिनमें से 3 की दर्दनाक मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए।
एमआई रोड से शुरू हुआ आतंक
घटना की शुरुआत जयपुर के एमआई रोड से हुई, जब आरोपी कार चालक उस्मान खान (62) ने कुछ वाहनों को टक्कर मारते हुए कार भगाई। इसके बाद वह शहर की संकरी गलियों में घुस गया और नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा तबाही मचाई।
संतोष माता मंदिर के पास, उसने पहले स्कूटी और बाइक को टक्कर मारी, फिर गिरे हुए लोगों को कुचलते हुए फरार हो गया। यही नहीं, उसने थाने के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी नहीं छोड़ा और उन्हें भी टक्कर मार दी।
लोगों ने आरोपी को पकड़ा
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग चीखते-चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगे। कई लोग आरोपी की कार के पीछे दौड़े। जब SUV एक तंग गली में फंस गई, तो स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से आरोपी उस्मान खान को पकड़ लिया गया। भीड़ ने उसकी पिटाई भी की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।
3 लोगों की मौत
इस भयानक हादसे में जिन 3 लोगों की जान गई, उनमें शामिल हैं:
- ममता कंवर (50)
- अवधेश पारीक (37)
- वीरेंद्र सिंह (48) – इलाज के दौरान हुई मौत
वहीं, घायल हुए अन्य लोगों को सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS) के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
नशे में था फैक्ट्री मालिक
आरोपी उस्मान खान, शास्त्री नगर की राणा कॉलोनी का रहने वाला है और उसकी लोहे के पलंग बनाने की फैक्ट्री विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में है। पुलिस ने उसका रात में ही मेडिकल कराया, जिसमें पुष्टि हुई कि वह नशे में था।
एडिशनल डीसीपी (नॉर्थ) बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या और लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक महिला ममता कंवर के पिता की ओर से FIR दर्ज की गई है।
भारी पुलिस बल तैनात
घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, जिन्हें संभालने के लिए चार थानों की पुलिस तैनात की गई।
स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है और वे आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपी के बैकग्राउंड की भी जानकारी जुटाई जा रही है।