Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Aakash Waghmare
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
जबलपुर के पाटन-शहपुरा इलाके में शराब के नशे में धुत युवक ने जमकर हंगामा मचा दिया, युवक अर्धनग्न हालत में कभी बीच सड़क पर लेट रहा, तो कभी बस के सामने आ गया। जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीर और वाहन चालक को काफी परेशान होना पड़ा। युवक का यह गैरजिम्मेदाराना व्यवहार आधे घंटे तक जारी रहा।
युवक जबलपुर के कुंडम इलाके का रहने वाला है और मजदूरी करता है। वह पाटन के चौधरी मोहल्ला में अपने किसी रिश्तेदार के यहां आया था। शाम को नशे की हालत में वह पाटन-शहपुरा रोड पर पहुंचा और कपड़े उतारकर बीच सड़क पर हंगामा करने लगा। आसपास के लोगों ने कई बार युवक को हटाने की कोशिश की, लेकिन वह बार-बार सड़क पर आ जाता। उसके व्यवहार को देखकर लोग गुस्से में भी थे और कुछ को उस पर तरस भी आया।
इस घटना का वीडिया सामने आया है, जिसमें साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि युवक सरेआम रोड पर लोट-पोट रहा है और फिर देखते ही देखते युवक बस के सामने आ गया और उसके नीचे घुस गया। ड्राइवर ने तुरंत बस रोक दी। काफी देर तक सड़क पर लंबा जाम लगा रहा।
घटना का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें…
इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को रोड से हटाया और यातायात को चालू करवाया। पुलिस के अनुसार, युवक नशे की हालत में था। फिलहाल, उसका इलाज कराया जा रहा है। वहीं, मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।