Rishi oghma
12 Dec 2025
जबलपुर के गढ़ा क्षेत्र में शुक्रवार देर रात दुर्गोत्सव चल समारोह के दौरान बड़ा हादसा हो गया। गुलौआ चौक स्थित सेंट्रल बैंक के सामने लगाया गया विशाल मंच अचानक गिर पड़ा। हादसे में 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए और श्वेता वर्मा नाम की महिला की मौत हो गई। उनका बेटा सौर वर्मा अस्पताल में भर्ती है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, माता रानी का जुलूस निकल रहा था और बड़ी संख्या में लोग मंच के पास मौजूद थे। अचानक तेज आवाज के साथ लोहे की भारी प्लेटें टूटकर गिर गईं और लोग उनके नीचे दब गए। चारों ओर भगदड़ मच गई, लोग चीखते-चिल्लाते जान बचाने के लिए भागने लगे।
हादसे में घायल श्वेता वर्मा को गंभीर हालत में जबलपुर अस्पताल रेफर किया गया था। डॉक्टरों ने काफी कोशिश की लेकिन शनिवार सुबह उनकी मौत हो गई। अन्य घायलों का इलाज जारी है।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि आयोजन समिति ने मंच बनाने में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की थी। लोहे की प्लेटें कमजोर थीं और भीड़ का वजन झेल नहीं पाईं, जिससे हादसा हुआ।
गढ़ा थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिम्मेदार लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।