Manisha Dhanwani
22 Nov 2025
नई दिल्ली। चेन्नई के आईआरएस अधिकारी बी बालामुरुगन, जिन्होंने दो दलित किसानों को मिले ईडी के समन के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को लिखे पत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बर्खास्तगी की मांग की थी, मंगलवार को सस्पेंड कर दिया गया। यह कार्रवाई उनकी शिकायत के एक महीने बाद और उनके रिटायरमेंट के एक दिन पहले हुई है। बालामुरुगन 31 जनवरी को रिटायर होने वाले थे। यह पूरी घटना तमिलनाडु के दो दलित किसानों से जुड़ी हुई है, जिसमें ईडी ने दोनों को समन जारी किया था। हालांकि जांच बाद में बंद कर दी गई थी।
यह बदले की कार्रवाई है, क्योंकि मैंने दो गरीब किसानों के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई थी। - बी बालामुरुगन, पीड़ित आईआरएस अधिकारी