अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

इराकी सेना ने ISIS के सीरिया प्रमुख अबू खदीजा को मार गिराया, ऑपरेशन में अमेरिका ने दिया साथ

बगदाद। इराकी सेना ने एक बड़े सैन्य अभियान में ISIS के सीरिया प्रमुख अबू खदीजा को मार गिराया। इस ऑपरेशन में अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने भी सहयोग दिया। इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की और इसे आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता बताया।

प्रधानमंत्री सुदानी का बयान

प्रधानमंत्री सुदानी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा– “अबू खदीजा इराक और दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक था। उसकी मौत से हमारे देश और क्षेत्र में सुरक्षा मजबूत होगी।”

ISIS के खिलाफ अभियान क्यों जरूरी था

कभी इराक और सीरिया के बड़े हिस्से पर कब्जा करने वाला ISIS अब फिर से संगठित होने की कोशिश कर रहा है। 2014 में ISIS के तत्कालीन सरगना अबू बक्र अल-बगदादी ने इराक और सीरिया के बड़े हिस्से पर खिलाफत का ऐलान किया था। 2019 में अमेरिकी सेना के ऑपरेशन में बगदादी मारा गया, जिसके बाद संगठन का पतन शुरू हुआ। हालांकि, अबू खदीजा जैसे कमांडर संगठन को फिर से खड़ा करने की कोशिश कर रहे थे।

ISIS हमलों की संख्या दोगुनी करने की फिराक में

अमेरिकी सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के अनुसार, 2024 की पहली छमाही में ISIS ने इराक और सीरिया में 153 हमले किए। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में दोगुना हो सकता है, जिससे यह साफ है कि आतंकवादी संगठन फिर से मजबूत होने की कोशिश कर रहा है।

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बना ISIS

बगदादी की मौत के बाद भी ISIS का नेतृत्व लगातार अस्थिर बना हुआ है, क्योंकि उसके उत्तराधिकारी ज्यादा समय तक जीवित नहीं रह पाए। हालांकि, यह संगठन मध्य पूर्व, पश्चिम और एशिया में अपनी शाखाओं और गठजोड़ के जरिए सक्रिय बना हुआ है। कई आतंकी हमलों की जिम्मेदारी भी इस संगठन ने ली है, जिससे यह साफ होता है कि खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है।

इराकी सेना की कार्रवाई जारी रहेगी

इराकी सेना और सुरक्षा बलों ने साफ कर दिया है कि ISIS के बचे हुए आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी और किसी भी आतंकी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अमेरिका और अन्य सहयोगी देशों के साथ मिलकर इराक और सीरिया में आतंकवाद के सफाए की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- मार्क कार्नी बने कनाडा के 24वें प्रधानमंत्री, भारत के साथ रिश्ते सुधारने का किया वादा, खालिस्तान पर नहीं दिया अभी तक कोई बयान

संबंधित खबरें...

Back to top button