
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। डंपर की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें- Indore : युवक ने कटर से काट लिया खुद का गला, देखिए दिल दहलाने देने वाला Video
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, हादसा इंदौर शहर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के खंडवा रोड का है। बता दें कि, इंदौर का रहने वाला परिवार सनावद अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने गया था। वहां से लौटते समय खंडवा रोड पर एक पेड़ के नीचे सभी परिवार के लोग बैठकर भोजन कर रहे थे। तभी अचानक तेज गति से आ रहे डंपर ने सभी को रौंद दिया। हादसे में महिला अनीता, गबरू, 10 वर्षीय बेटी सारिका की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- खरगोन हिंसा पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, कही ये बात
डंपर चालक मौके से फरार
हादसे के बाद डंपर छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इंदौर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों को मौत हो गई। परिवार शादी से घर लौट कर इंदौर वापस आ रहा था तभी एक डंपर की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई। वहीं 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। #BreakingNews #IndoreNews #PeoplesUpdate #RoadAccident pic.twitter.com/ihXiKv7BTa
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 20, 2022
ये भी पढ़ें- Corona Virus : MP में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, इस शहर में सबसे ज्यादा नए केस मिले