
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में आजाद नगर थाना पुलिस ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी छोटेलाल मीणा, आनंद मीणा और दीपा मीणा से पूछताछ कर रही है।

क्या है पूरा मामला ?
थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ने बताया कि विदिशा की रहने वाली एक युवती ने पुलिस से शिकायत की और बताया कि शमशाबाद में रहने वाले एक युवक ने उससे दोस्ती की और घुमाने के लिए इंदौर लाया। जहां उसने भाई की हत्या करने की धमकी देकर पहले शादी की और फिर अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया।

आरोपी को जेल भेजा
इस मामले में युवती के परिवार ने मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
इंदौर : आजाद नगर थाना पुलिस ने एक युवती के साथ दुष्कर्म और अपहरण करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । #IndoreNews #CrimeNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/FbBuW0rzue
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 14, 2022
ये भी पढ़ें- खरगोन हिंसा में घायल शिवम की हालत गंभीर, 24 घंटे बाद भी नहीं आया होश; दो दिन बाद है बहन की शादी