मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में आजाद नगर थाना पुलिस ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी छोटेलाल मीणा, आनंद मीणा और दीपा मीणा से पूछताछ कर रही है।
[caption id="attachment_26290" align="aligncenter" width="600"]

आरोपी आनंद मीणा, छोटेलाल मीणा, दीपक मीणा[/caption]
ये भी पढ़ें- इंदौर में MPEB के कर्मचारी ने की आत्महत्या; दो पत्नियों ने छोड़ा तो किराये से रह रहा था, फोन में मिला प्रेमिका का नंबर
क्या है पूरा मामला ?
थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ने बताया कि विदिशा की रहने वाली एक युवती ने पुलिस से शिकायत की और बताया कि शमशाबाद में रहने वाले एक युवक ने उससे दोस्ती की और घुमाने के लिए इंदौर लाया। जहां उसने भाई की हत्या करने की धमकी देकर पहले शादी की और फिर अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया।
[caption id="attachment_26286" align="aligncenter" width="626"]

थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी[/caption]
आरोपी को जेल भेजा
इस मामले में युवती के परिवार ने मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1514473093963857927?t=gWYbht5QE13ET6s4Ltkcpg&s=08
ये भी पढ़ें- खरगोन हिंसा में घायल शिवम की हालत गंभीर, 24 घंटे बाद भी नहीं आया होश; दो दिन बाद है बहन की शादी