मध्य प्रदेश

खरगोन हिंसा में घायल शिवम की हालत गंभीर, 24 घंटे बाद भी नहीं आया होश; दो दिन बाद है बहन की शादी

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में राम नवमी पर जुलूस के दौरान हुई हिंसा में कई लोग घायल हुए। इसमें 16 वर्षीय शिवम शुक्ला की हालत गंभीर बनी हुई है। इंदौर के एक अस्पताल में शिवम का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि शिवम को वेंटिलेटर पर रखा गया और 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक होश नहीं आया है।

कैसे घायल हुआ शिवम ?

रविवार को राम नवमी के जुलूस में शिवम भी शामिल था। तभी अचानक उपद्रव शुरू हो गया, इस दौरान पथराव के साथ बम भी फेंके जा रहे थे। तभी शिवम लहुलहान हो गया। परिजन पहले पास के प्राइवेट अस्पताल ले गए, लेकिन वहां बेड उपलब्ध नहीं था। फिर सरकारी अस्पताल ले गए जहां से डॉक्टरों ने शिवम की गंभीर हालत को देखते हुए इंदौर रेफर कर दिया।

सिर में गहरा घाव है : डॉक्टर

शिवम का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ने बताया कि उसके सिर में गहरा घाव है, ये कहना मुश्किल है कि ये घाव किससे हुआ। लेकिन चोट इतनी गहरी है कि सिर की कुछ हडिड्यां टूटकर ब्रेन में चली गई हैं। हालांकि, ऑपरेशन कर उन्हें निकाला गया। डॉक्टर ने आगे बताया कि शिवम को होश नहीं आया है, वो अभी वेंटिलेटर पर है और होश कब तक आएगा ये कहना मुश्किल है।

ये भी पढ़ें- मंत्री विश्वास सारंग ने Twitter के CEO को लिखा पत्र, दिग्विजय सिंह का ट्विटर हैंडल सस्पेंड करने की मांग

कहां का निवासी है शिवम ?

जानकारी के मुताबिक, शिवम खरगोन से 100 किमी दूर निसरपुर में रहता है। उसके पिता किसान हैं, परिवार में उससे बड़ी दो बहनें हैं। बता दें कि शिवम 10वीं के बाद आईटीआई से कम्प्यूटर साइंस में डिप्लोमा कर रहा है, इसलिए वे मामा सुरेंद्र जोशी के यहां खरगोन में रहता है।

ये भी पढ़ें- एक नहीं, 1 लाख FIR दर्ज करो… मुझे डर नहीं : दिग्विजय सिंह

दो दिन बाद है बहन की शादी

शिवम की एक बहन की शादी 17 अप्रैल को है। दो दिन बाद से घर में शादी के कार्यक्रम में शुरू होने हैं। जिसको लेकर तैयारियां चल रही थी कि खरगोन में हिंसा भड़क उठी। बता दें कि शिवम की बहन की शादी के निमंत्रण कार्ड भी बांटे जा चुके हैं। इस बीच परिजन और रिश्तेदार शिवम के जल्दी स्वस्थ होने का इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- गलत ट्वीट कर फंसे दिग्विजय सिंह! गृह मंत्री ने दिए कानूनी कार्रवाई के संकेत

संबंधित खबरें...

Back to top button