
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में बुधवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक युवक ने कटर से अपना गला काट लिया और हाथ पर भी चोट पहुंचाई है। हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही एमजी रोड पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
कहां हुई घटना ?
जानकारी के मुताबिक, एमजी रोड थाना अंतर्गत एलआईसी बिल्डिंग के बेसमेंट में युवक ने घटना को अंजाम दिया। जहां उसने अपने पास रखे कटर से खुद का गला काट लिया और हाथों पर भी वार किया। जब आसपास के लोगों ने उससे कटर छुड़ाने की कोशिश की तो उससे वापस खुद पर वार करने का प्रयास किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इंदौर ब्रेकिंग : एमजी रोड थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाली घटना, युवक ने कटर से अपना गला काट लिया. एमजी रोड पुलिस मौके पर. युवक का एमवाय अस्पताल में इलाज जारी। नोट: तस्वीरें विचलित कर सकती हैं।#BreakingNews #IndoreNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/2dQnKaOXvY
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 20, 2022
ये भी पढ़ें- Corona Virus : MP में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, इस शहर में सबसे ज्यादा नए केस मिले
कहां का निवासी है युवक ?
टीआई ने बताया कि, घायल की पहचान चंदन नगर थाना क्षेत्र के गंगा कॉलोनी के निवासी मोहित शर्मा पिता सुदामा शर्मा के रूप में हुई है।
क्यों उठाया ये कदम ?
युवक ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया, आखिर किन कारणों से उसने ये कदम उठाया है… अब तक ये पता नहीं चल सका है। टीआई ने बताया कि ये जांच का विषय है।
ये भी पढ़ें- खरगोन हिंसा पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, कही ये बात