
इंदौर। एमटीएच अस्पताल में हुई 15 बच्चों की मौत की खबर के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। लेकिन, खबर पूरी तरह से गलत साबित हुई। खबर चलने के बाद जहां मीडिया के कई साथी मौके पर पहुंचे तो कुछ परिजनों का आरोप था कि उनके बच्चे की सुबह मौत हो गई और डॉक्टर द्वारा जब उसे दूध पिलाया जा रहा था तो वह दूध उस बच्चे के छाती में जा फंसा। जिसके बाद परिजनों द्वारा हंगामा किया गया। हंगामे के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरी खबर का जिला प्रशासन द्वारा खंडन किया गया।
वहीं, इंदौर कलेक्टर द्वारा अपर कलेक्टर को मौके पर जांच के लिए भेजा गया है। पूरी खबर की पुष्टि होने के बाद ही जिला प्रशासन कुछ आगे की बात कह पाएगा।
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट !
वायरल वीडियो होने के बाद जब मीडिया की टीम मौके पर पहुंची तो उन्होंने कुछ परिजनों से चर्चा की। परिजन मोहिनी जाटव का कहना था कि उनकी बड़ी बहन को बुधवार को एमटीएच कंपाउंड में भर्ती किया गया था। जहां पर बच्चे की हालत काफी गंभीर थी, एनआईसीयू में बच्चे को डॉक्टर द्वारा दूध पिलाया जा रहा था। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया और हंगामे के बाद इंदौर के सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें 15 बच्चों की मौत की बात कही जा रही थी। जिसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर आ गया।
वहीं, एनआईसीयू के इंचार्ज सुनील आर्य ने पूरे मामले में मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि यहां पर रोजाना सैकड़ों मरीज आते हैं। जहां पर डिलीवरी के लिए शहर के बाहर से महिलाएं डिलीवरी के लिए आती है। रोजाना यहां दो मोटे होना सामान्य है, लेकिन गुरुवार को जिस तरह से मीडिया में 15 मौतों की बात हुई थी वह सरासर गलत है।
इंदौर कलेक्टर ने मामले में संज्ञान लिया
वायरल मैसेज को लेकर इंदौर कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए सोशल मीडिया पर ही इस बात का खंडन किया और जांच के लिए अपर कलेक्टर अभय बेडेकर को भी मौके पर भेजा। सीएमएचओ बीएस सेतिया भी मौके पर पहुंचे थे।
#इंदौर : 15 बच्चों की मौत की अफवाह के बाद #प्रशासन में मचा हड़कंप, वायरल खबर का प्रबंधन ने किया खंडन; गुरुवार को MTH अस्पताल में हुई दो बच्चों की मौत।@healthminmp @DrPRChoudhary @IndoreCollector @MPPoliceDeptt #Children #Hospital #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/AF5ZzPO0It
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 6, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर नगर निगम की कार्रवाई : मछली बाजार इलाके में 70 साल पुराने जर्जर मकानों को किया जमींदोज, देखें VIDEO