इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर बावड़ी हादसा : रीजनल पार्क मुक्तिधाम में जगह पड़ी कम, श्मशान ने दिलाई कोरोना की याद

इंदौर। स्नेह नगर स्थित बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में गुरुवार को हुए हादसे में सभी मृतकों के शव बरामद हो गए हैं। इससे मरने वालों की संख्या 36 हो गई है। 20 से अधिक लोगों का अभी इलाज चल रहा है। इस मामले में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सेवाराम गलानी पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। अब तक 11 लोगों का रीजनल पार्क मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार हो चुका है। शव को लाने का सिलसिला लगातार जारी है।

शाम 4 बजे एक साथ 11 शव मुक्तिधाम पहुंचेंगे

इस हादसे में पुष्पा बेन पटेल (50), कस्तूरबा बेन पटेल (70), रक्षाबेन पटेल (60), कनक (35), विनोद पटेल (58), गोमती बेन (80), प्रियंका पटेल (30), लक्ष्मी बेन पटेल (75), शारदाबेन (55), रतन बेन (75), ज्ञान बेन (72) का निधन हुआ है। इनकी अंतिम यात्रा एक साथ निकलेगी।

श्मशान ने दिलाई कोरोना की याद

गुरुवार दोपहर हादसे के बाद राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के रीजनल पार्क मुक्तिधाम पर सुबह 10:00 बजे से ही शवों को अंतिम संस्कार के लिए लाने का सिलसिला जारी रहा। जहां पर शवों को रखने के लिए रीजन पार्क में टीन शेड बने हुए हैं। जहां पर पहले शेड में 12 शवों को अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं दूसरे शेड में 6 और फिर अंतिम लोहे के एंगल लगे हुए शेड में 8 को मुखाग्नि दी जाएगी। वर्तमान में शवों अंतिम संस्कार क्रिया के लिए लाए जाए है। श्मशान में जगह अब कम सी पड़ गई है, जिसके बाद मुक्तिधाम प्रबंधन द्वारा टीन शेड के पास बने हुए जमीन पर शवों को रखकर मुखाग्नि दिलवाए जा रही है।

ये भी पढ़ें: हमने बावड़ी में रस्सी डाली, इसमें 7 लोग लटके थे, पुलिस ने हमें डंडे मारकर भगा दिया : पाटीदार समाज के उपाध्यक्ष

संबंधित खबरें इंदौर बावड़ी हादसा : 35 मौतों के बाद घटनास्थल पर पहुंचे शिवराज पर फूटा गुस्सा, लोगों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे

संबंधित खबरें सिर्फ 40 किमी दूर आर्मी स्टेशन, फिर भी 11 घंटे बाद बुलाया, इतनी देर न करते तो शायद कुछ जिंदगियां बच जातीं

संबंधित खबरें...

Back to top button