इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर बावड़ी हादसा : 36 मौतों के बाद घटनास्थल पर पहुंचे शिवराज के खिलाफ लगे नारे

श्री बेलेश्वर झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

इंदौर। इंदौर के स्नेह नगर स्थित बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में गुरुवार को हुए हादसे में सभी मृतकों के शव बरामद हो गए हैं। इससे मरने वालों की संख्या 36 हो गई है। एनडीआरएफ ने चंद मिनट पहले यह शव बरामद किया। गुरुवार को रात में आर्मी ने मोर्चा संभाला जिसके बाद रात 12 बजे तक ही मृतकों की संख्या 20 हो गई थी। शवों को पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचाया गया, जहां सुबह पांच बजे तक 35 लोगों का पोस्टमॉर्टम किया गया। उधर, इस मामले में मंदिर ट्रस्ट के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान एप्पल अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने डॉक्टरों के साथ ही जिला प्रशासन को घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से हादसे के बारे में भी जानकारी ली। शिवराज, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट घटनास्थल पर भी पहुंचे। सीएम और मंत्रियों को देख रहवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने सरकार के खिलाफ हाय-हाय और मुर्दाबाद के नारे लगाए।

अस्पताल में घायलों से मुलाकात करते सीएम शिवराज सिंह चौहान। साथ में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा।

कुओं, बावड़ियों की सूची मंगाई

पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना में हमारी सबसे पहली प्राथमिका एक मिसिंग व्यक्ति की तलाश करने की है। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर के ऐसे ढंके गए बावड़ी और कुओं की जानकारी मंगाई है। इसके अलावा बोरवेल की भी जानकारी मांगी गई है। जिसकी भी जमीन पर इस तरह के कुएं, बावड़ी या खुले बोरवेल मिलते हैं, उस पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। यदि यह सरकारी जमीन पर है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

 

सुबह बावड़ी में अंतिम लापता की तलाश में जुटे आर्मी जवान।

11 लोगों का अंतिम संस्कार शाम 4 बजे

हादसे में दिवंगत गुजराती समाज के 11 लोगों का अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे सामूहिक रूप से रीजनल पार्क मुक्तिधाम पर किया जाएगा। अंतिम यात्रा भी पटेल नगर स्थित समाज की धर्मशाला से ही निकलेगी। बता दें कि सुनील सोलंकी नामक एक व्यक्ति अभी भी लापता हैं। उनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

poplesupdate.com को घटना के संबंध में जानकारी देते इंदौर कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा।

इंदौर संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि 24 लापता लोगों में से 23 के शव मिल चुके हैं। एक के बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। क्या बावड़ी को बंद किया जाएगा, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि रेस्क्यू के बारे आगे की कार्रवाई के बारे में विचार किया जाएगा।

बावड़ी हादसे में मृतकों की सूची।बता दें कि बावड़ी हादसे के बाद सबसे पहले Peoplesupdate.com मौके पर पहुंचा था। हमने बताया था कि बावड़ी में गिरने वालों की संख्या 50 से अधिक हो सकती है। अन्य मीडिया ने इसे 25 बताया था। मृतकों की संख्या 35 तक पहुंचने के बाद साफ है कि इसमें गिरने वालों की संख्या 50 से अधिक थी। 17 लोगों को कल ही रेस्क्यू कर लिया गया था।

बावड़ी के अंदर लिफ्ट भेजकर इस तरह हुआ रेस्क्यू।

पीपुल्स अपडेट ने कल ही छापे थे ये नाम

गुरुवार देर रात तक प्रशासन सिर्फ 14 लोगों की मौत की जानकारी दे रहा था। Peoplesupdate.com ने वहां अपनों को तलाश रहे लोगों से बातचीत के आधार पर 25 और लापता लोगों की सूची दी थी। इनमें से ज्यादातर मृतकों की सूची में हैं। आर्मी का रेस्क्यू अभी जारी है। अंतिम लापता की तलाश के लिए बावड़ी के अंदर तलाश चल रही है।

यह भी पढ़ें इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा : कन्याभोज के दौरान मंदिर की बावड़ी धंसी, बच्चों समेत 50 से ज्यादा लोग गिरे, 35 की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button