Naresh Bhagoria
13 Dec 2025
Garima Vishwakarma
13 Dec 2025
Hemant Nagle
13 Dec 2025
Garima Vishwakarma
13 Dec 2025
Naresh Bhagoria
13 Dec 2025
Naresh Bhagoria
13 Dec 2025
इंदौर। शहर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जैन समाज की एक युवती ने मुंबई के यूसुफ खान और उसकी बहन गुलबानो पर गंभीर आरोप लगाते हुए तुकोगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़िता का आरोप है कि, पहले उससे धोखाधड़ी कर शादी की गई, बाद में मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाया गया और यहां तक कि उसके बच्चों का जबरन खतना कर उन्हें मांस खिलाया गया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि, वर्ष 2004 में उसकी मुलाकात यूसुफ से हुई थी। उस समय उसने अपना नाम रोमी बताया था। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे गहरी हुई और 2005 में मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में शादी भी कर ली। बाद में पीड़िता को पता चला कि रोमी दरअसल मुस्लिम युवक यूसुफ खान है। जब उसने आपत्ति जताई तो यूसुफ ने भरोसा दिलाया कि, वह कभी भी उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव नहीं डालेगा और वह अपने जैन धर्म के अनुसार ही जीवन व्यतीत कर सकती है।
शादी के कुछ साल बाद पीड़िता ने एक पुत्र को जन्म दिया। पीड़िता का आरोप है कि, बच्चे के जन्म के 40 दिन बाद यूसुफ और उसकी बहन गुलबानो ने बिना बताए उसका खतना करवा दिया। यही नहीं, बच्चे को जबरदस्ती मांस भी खिलाया गया, जबकि वह शाकाहारी था।
पीड़िता ने बताया कि इसके बाद यूसुफ का रवैया पूरी तरह बदल गया। उसने साफ कह दिया कि बच्चों की परवरिश और शिक्षा अब मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार ही होगी। गुलबानो ने भी पीड़िता को धमकाया कि अगर वह मुसलमान नहीं बनी तो यूसुफ से उसका रिश्ता टूट जाएगा।
इंदौर : जैन युवती ने मुस्लिम युवक पर शादी में धोखाधड़ी, धर्म परिवर्तन का दबाव, बच्चों का जबरन खतना कराने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच, तुकोगंज थाना क्षेत्र का मामला #Indore #Marriage #ReligiousConversion @CP_INDORE… pic.twitter.com/CT1nthQlJ4
— People's Update (@PeoplesUpdate) August 22, 2025
पीड़िता ने यह भी खुलासा किया कि यूसुफ और गुलबानो अक्सर उसकी निजी जिंदगी के वीडियो बनाते थे। घर में आने वाले एक मसाज करने वाले व्यक्ति के साथ उसके आपत्तिजनक वीडियो भी यूसुफ ने बनाए और कई बार इन्हीं वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करता रहा।
हाल ही में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जब पीड़िता इंदौर आई तब उसने पूरी पीड़ा अपने परिजनों को बताई। इसके बाद तुकोगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने गंभीर धाराओं में यूसुफ खान और उसकी बहन गुलबानो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट: हेमंत नागले
ये भी पढ़ें: डेढ़ माह के मासूम की गला रेतकर हत्या, शक के घेरे में बच्ची की मां!