Manisha Dhanwani
28 Oct 2025
Peoples Reporter
27 Oct 2025
Shivani Gupta
27 Oct 2025
इंदौर। शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां डेढ़ माह के मासूम प्रियांशु पादरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज घटना अहीरखेड़ी इलाके की है। घटना के वक्त घर में बच्चा, उसकी मां और देवरानी ही मौजूद थे। पुलिस को शक है कि हत्या घर की किसी महिला ने ही की है, हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस के मुताबिक दोपहर करीब 2 से 4 बजे के बीच मासूम घर में सो रहा था। उसी दौरान उसकी मां कपड़े धो रही थी और देवरानी घर के आसपास ही काम में लगी थी। अचानक घर से चीखने-चिल्लाने की आवाज आई। जब देवरानी अंदर पहुंची तो मासूम का गला कटा हुआ मिला। इसके बाद परिवार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर द्वारकापुरी थाने की टीम और एफएसएल अधिकारियों ने पहुंचकर जांच शुरू की।
एसीपी शिवेंदु जोशी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का ही लग रहा है। पुलिस को शक है कि बच्चे की मां नेहा की भूमिका संदिग्ध है, क्योंकि उसके हाथ पर खून के निशान मिले हैं। इससे पहले भी नेहा द्वारा बच्चे का गला दबाने की कोशिश की जा चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने खून के सैंपल जांच के लिए लिए हैं।
एसीपी का कहना है कि मामले में किसी नतीजे पर पहुंचना अभी जल्दबाजी होगी। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। हालांकि जिस तरह से बच्चे का गला कटा हुआ मिला है, उससे स्पष्ट है कि यह हत्या का ही मामला है।
(रिपोर्ट - हेमंत नागले)