Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Aakash Waghmare
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
इंदौर। मंगलवार को इंदौर के गोल्डन स्कूल में अचानक बम होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। स्कूल को धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसमें स्पष्ट रूप से बम विस्फोट की चेतावनी दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने तुरंत राउ पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने डॉग स्क्वाड की सहायता से स्कूल परिसर में सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया।
गोल्डन स्कूल को मंगलवार सुबह ई-मेल के माध्यम से धमकी मिली, जिसमें स्कूल परिसर में बम विस्फोट की बात कही गई थी। सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत बच्चों के माता-पिता को सूचना दिए बिना स्कूल बस के माध्यम से उन्हें घर भेज दिया। इस दौरान बच्चे क्लासेस में ही थे। बच्चों के सुरक्षित घर पहुंचाने के बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पूरी तरह से स्कूल को सील कर सर्चिंग शुरू कर दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए राउ थाने की पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर खुद जांच कार्य का नेतृत्व कर रहे हैं। साथ ही, मध्यप्रदेश पुलिस का बम स्क्वॉड भी घटनास्थल पर पहुंच चुका है। डॉग स्क्वाड की मदद से स्कूल के हर कोने की तलाशी ली जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं कोई संदिग्ध वस्तु तो नहीं छुपाई गई है। फिलहाल स्कूल परिसर में किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही।