इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी भीषण आग, अन्य दुकानों को अपनी चपेट में लिया, तीन इमली चौराहे की घटना

इंदौर। शहर के तीन इमली चौराहे स्थित एक अगरबत्ती की फैक्ट्री में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई, जिसने आसपास की चार से पांच दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है। सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू

आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। दमकल कर्मियों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया, जिससे स्थिति और बिगड़ने से बचाई जा सकी। फैक्ट्री में ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैली और आसपास की दुकानों में भी पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई ने आग को और अधिक फैलने से रोका।

देखें वीडियो…

शॉर्ट-सर्किट से लगी आग

प्रशासन ने इस घटना के बाद सुरक्षा उपायों को लेकर फैक्ट्री और दुकान मालिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। वहीं फायर कर्मियों के मुताबिक टीन शेड की बनी दुकानों में शॉर्ट-सर्किट के चलते आग लगी है।

ये भी पढ़ें- इंदौर नगर निगम ने 100 साल पुराना जर्जर मकान किया ध्वस्त, शेष हिस्से के लिए दिया 10 दिन का समय

संबंधित खबरें...

Back to top button