मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आजाद नगर में सात साल की माहेनूर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। बता दें कि माहेनूर को उसके पड़ोस में रहने वाले विक्षिप्त कहे जा रहे सद्दाम ने चाकू से गोदकर मार डाला। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और विक्षिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। माहेनूर का शव पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक, मामला शहर के आजाद नगर इलाके का है। वॉटर पंप के पास माहेनूर उर्फ मायरा अपने परिवार के साथ रहती थी। पुलिस के मुताबिक, हत्यारा सद्दाम बहकी-बहकी बातें कर रहा है। रहवासियों के मुताबिक वह विक्षिप्त है। पूछताछ करने पर आरोपी ने कहा कि माहेनूर उसे अच्छी लगती थी। फिर कहता है कि पता नहीं उसे क्यों मार दिया। इससे पहले उसने बच्ची के हाथ की नस काट दी थी। बता दें कि माहेनूर का शव भी उसके ही घर पर मिला है।
ये भी पढ़ें- भोपाल में सुरक्षा गार्ड ने बेरहमी से की पत्नी की हत्या, जानें क्या है मामला
10 महीने पहले हुई थी मां की मौत
परिजन ने बताया कि माहेनूर की मां की मौत को अभी एक साल भी नहीं हुआ। दस महीने पहले ही उसकी मां की मौत हो गई थी। मां की मौत के बाद मायरा अपने नाना-नानी के पास रहने आई थी।
ये भी पढ़ें- जागते रहो चौकीदार…! सीरियल किलर ने की 4 की हत्या, पुलिस ने आरोपी का स्कैच किया जारी; गृह मंत्री ने कही ये बात
सड़कों पर उतरे गुस्साए लोग
इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में बेहद आक्रोश है। आजाद नगर के लोग सड़कों पर उतर आए हैं। उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, क्षेत्र में भारी पुलिस बल भी पहुंच गया है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1573246310056366080?s=20&t=rq0iFqEXKLsx6CVxLjW91Q
इंदौर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें