Priyanshi Soni
25 Oct 2025
इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है। टीम की दो खिलाड़ी होटल रैडिसन ब्लू से एक कैफे जा रही थीं, तभी एक बाइक सवार युवक ने उनके साथ छेड़खानी की कोशिश की। घटना के तुरंत बाद दोनों खिलाड़ियों ने SOS अलर्ट भेजा, जिसके बाद सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे।
टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस की शिकायत पर MIG पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई। पुलिस ने आरोपी अकील खान को गिरफ्तार कर लिया है। सहायक पुलिस आयुक्त हिमानी मिश्रा ने बताया कि एक राहगीर ने आरोपी की बाइक का नंबर नोट किया, जिसकी मदद से पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। अकील खान के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एडिशनल DCP (क्राइम ब्रांच) राजेश दंडोतिया ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के सुरक्षा अधिकारियों ने शिकायत दर्ज कराई कि दो खिलाड़ियों के साथ अनुचित व्यवहार हुआ। हमने तुरंत FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही यह भी जांच रहे हैं कि सुरक्षा प्रोटोकॉल में कोई कमी तो नहीं रही।
BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले खेल की छवि को खराब करते हैं, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई सराहनीय है। दोषी को कानून के तहत सजा मिलनी चाहिए।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि टीम की दो सदस्याओं के साथ एक बाइक सवार युवक ने अनुचित व्यवहार किया और उन्हें छुआ। सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी है। मामले की जांच जारी है।
यह घटना उस समय हुई है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले की तैयारी कर रही है। यह मैच 25 अक्टूबर (शनिवार) को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं, और यह मैच अंक तालिका में शीर्ष स्थान के लिए अहम होगा।
साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड : लौरा वोलवॉर्ड (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, सुने लुस, एनेरी डर्कसन, मारिजाने कैप, काराबो मेसो (विकेटकीपर), क्लो ट्रायोन, नादिन डिक्लर्क, नोंडुमिसो शंगासे, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, एनेके बॉश, तुमी सेखुखुने, सिनालो जाफ्ता
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम : फोएबे लिचफील्ड, जॉर्जिया वॉल, एलिसा पेरी, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहिला मैकग्रा (उप-कप्तान), एलिसा हीली (कप्तान), सोफी मोलिनक्स, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शूट, हीदर ग्राहम, जॉर्जिया वेयरहैम, डार्सी ब्राउन